Latest Updates|Recent Posts👇

01 October 2020

Madhya Pradesh MPPEB Recruitment 2020: 2100 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, इन पदों के लिए 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, पदों का विवरण

Madhya Pradesh MPPEB Recruitment 2020: 2100 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, इन पदों के लिए 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, पदों का विवरण


मध्यप्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल ने कई तरह के पदों पर कुल 2150 वैकेंसी निकाली हैं। इन पदों के लिए 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच http://peb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। 29 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन में संशोधन किया जा सकेगा। परीक्षा की संभावित तिथि 16 दिसंबर से 27 दिसंबर 2020 तय की गई है।


पदों का विवरण
  • स्टाफ नर्स - 525
  • स्टाफ नर्स पुरुष - 222
  • ईसीजी टेक्नीशियन - 05
  • रेडियोलॉजी टेक्नीशियन - 233
  • लैब अटेंडेंट - 155
  • रेडियो थेरेपी टेक्नीशियन - 48
  • लैब टेक्नीशियन - 347
  • ओटी टेक्नीशियन - 20
  • टेक्निकल असिस्टेंट - 38
  • ओक्यूपेशनल थेरेपिस्ट - 06
  • ऑर्थो टेक्निशियन - 01
  • ओटी असिस्टेंट - 01
  • ओटी अटेंडेंट - 16
  • रिसेप्शनिस्ट - 04
  • डायलेसिस टेक्निशियन - 04
  • प्रोसथेटिक एंड ऑर्थोटिक टेक्निशियन - 06
  • फॉर्मासिस्ट ग्रेड II - 67
  • डार्क रूम असिस्टेंट - 14
  • एनेस्थेसिया टेक्निशियन - 02
  • कार्डियो थोरेसिक टेक्निशियन - 02
  • डेंटल हेमनिस्ट - 03
  • डेंटल मैकेनिक - 03
  • डेंटल टेक्निशियन - 12
  • ई असिस्टेंट - 67
  • स्पीच थेरेपिस्ट - 06
  • फिजियोथेरेपिस्ट - 06
  • ड्रेसर - 03
  • ड्रेसर II - 47
  • टीबी एंड चेस्ट डायसिस हेल्थ विजिटर - 06
  • असिस्टेंट एनिमल मेडिकल एरिया ऑफिसर - 215
  • नर्सिंग सिस्टर - 06
  • डायसेक्शन हाल - 12
  • मिडवाइफ (एएनएम) - 03
  • लेबोरेट्री असिस्टेंट - 01
  • फार्मासिस्ट ग्रेड I - 02

आयु सीमा
  • 18 वर्ष से 40 वर्ष। मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग व सभी महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2020 से की जाएगी।

चयन - लिखित परीक्षा के आधार पर।

आवेदन शुल्क
  • अनारक्षित वर्ग - 500 रुपये

  • मध्यप्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग वर्ग के लिए - 250 रुपये

कियोस्क के माध्यम से ऑनलाइन भरने वाले अभ्यर्थियों के लिए एमपी ऑनलाइन का पोर्टल शुल्क 60 रुपये होगा। इसके अतिरिक्त सिटीजन यूजर के माध्यम से लॉग इन कर फॉर्म भरने पर पोर्टल शुल्क 20 रुपये देय होगा।

👉पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Madhya Pradesh MPPEB Recruitment 2020: 2100 से ज्यादा पदों पर भर्तियां, इन पदों के लिए 10 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है, पदों का विवरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news