Latest Updates|Recent Posts👇

20 October 2020

स्टेट बैंक के सैलरी अकॉउंट के बहुत से फायदे है जिन्हें आप देख सकते है, सेविंग एकाउंट को सैलरी एकाउंट में परिवर्तित कराने के लिए करे ये काम

स्टेट बैंक के सैलरी अकॉउंट के बहुत से फायदे है जिन्हें आप देख सकते है, सेविंग एकाउंट को सैलरी एकाउंट में परिवर्तित कराने के लिए करे ये काम


सम्मानित शिक्षक साथियों,
        सादर नमस्कार🙏🏻

 सेविंग एकाउंट को सैलरी एकाउंट में परिवर्तित कराने के लिए
सिर्फ लेटेस्ट माह की सैलरी स्लिप के साथ एक एप्लिकेशन देनी होती है, और 1 सप्ताह के अंदर आपका खाता सेविंग से सैलरी एकाउंट में परिवर्तित हो जाता है।
स्टेट बैंक के सैलरी अकॉउंट के बहुत से फायदे है जिन्हें आप देख सकते है:👇

01--जीरो बैलेन्स एकाउण्ट
02- 20लाख तक का आकस्मिक दुर्घटना बीमा कवर ।
03-- 2 माह के वेतन के बराबर ओवरड्राफ्ट की सुविधा ।
04--बिना किसी कागजी कार्यवाही के 8 लाख तक प्री एप्रूव्ड पर्सनल लोन की सुविधा
05--किसी भी बैंक के एटीएम से धनराशि का असीमित आहरण मुफ्त
कम व्याज पर सभी लोन ।
06--फ्री मल्टीसिटी चेक,
07--लाकर चार्ज,
08--फ्री ड्राफ्ट,
09--SMS अलर्ट,  
10--फ्री इन्टरनेट बैंकिंग,
11--संयुक्त एकाउण्ट होल्डर के लिए ATM कार्ड

उपरोक्त सुविधाएं सैलरी खाता धारक को मिलती है। पर इसके लिए आपको खुद बैंक जा कर ये कार्य करना होगा।।
साथियों, आपका खाता जिस भी बैंक में अधिक जानकारी के लिए एक बार वहां के ब्रांच मैनेजर से सम्पर्क कर लें और सैलरी अकॉउंट में परिवर्तित करा लें।

👉बावजूद इसके भी सभी शिक्षक साथियो के लिए एक सलाह और भी हैं कि टर्म इन्श्योरेंस के साथ साथ हेल्थ इंश्योरेंस भी अवश्य ले लें।
खुद के साथ साथ परिवार की सुरक्षा भी सर्वोपरि है।।

9452965245
        अशोक द्विवेदी
वि. ख  कोरांव प्रयागराज

महत्वपूर्ण

भाग.......03
SBI से सम्बंधित
महत्वपूर्ण जानकारी शिक्षक साथियो के लिए:

जानना जरूरी है कि आपका एकाउण्ट किस श्रेणी में आता है:

01--5 हजार से 20 हजार तक है तो सिल्वर श्रेणी में
02--20 से 50 हजार तक है तो गोल्ड श्रेणी में आता है
03--50 से 1लाख रुपये तक है तो डायमंड श्रेणी में आता है।
04--1लाख से ज्यादा है तो प्लेटिनम श्रेणी में आता है।

और इसी श्रेणी के  हिसाब से आपको,आपके एकाउण्ट से फायदे मिल सकते है बैंक से।

9452965245
        अशोक द्विवेदी
वि. ख  कोरांव प्रयागराज

मित्रो, आप सबका का खाता चाहे किसी भी बैंक में हो ,आप सब लोग एक अप्लिकेश, लेटेस्ट सैलरी स्लिप, जवाईनिग लेटर की फोटो कॉपी, देकर सेविंग अकॉउंट को सैलरी अकॉउंट में परिवर्तित करा सकते है।

उपर्युक्त सेवा मिलने और किसी भी असामयिक दुर्घटना होने पर आपके परिवार को आर्थिक सुरक्षा के तौर पर  20 लाख तक का दुर्घटना बीमा मिल सकता है।

📝अशोक द्विवेदी प्रयागराज


 

स्टेट बैंक के सैलरी अकॉउंट के बहुत से फायदे है जिन्हें आप देख सकते है, सेविंग एकाउंट को सैलरी एकाउंट में परिवर्तित कराने के लिए करे ये काम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news