Latest Updates|Recent Posts👇

28 September 2020

PRIMARY KA MASTER: प्रमोशन आख़िरकार क्यों नही हो रहा है? क्या है कानूनी अड़चन? 2009 से क्यों रुका हुआ है प्रमोशन? आदि मुद्दों पर एक टीम जब तक मिलकर काम नही करेगी कुछ होना मुश्किल है

 प्रमोशन आख़िरकार क्यों नही हो रहा है? क्या है कानूनी अड़चन? 2009 से क्यों रुका हुआ है प्रमोशन?  आदि मुद्दों पर एक टीम जब तक मिलकर काम नही करेगी कुछ होना मुश्किल है


प्रमोशन का मुद्दा          =============
टेलीग्राम ग्रुप👇
https://t.me/NISHTHA20

प्रमोशन आख़िरकार क्यों नही हो रहा है?
क्या है कानूनी अड़चन?
2009 से क्यों रुका हुआ है प्रमोशन?
          आदि मुद्दों पर एक टीम जब तक मिलकर काम नही करेगी कुछ होना मुश्किल है।
इन्ही सब के लिए जरूरी हो गया है कि प्रमोशन हो, और इसके लिए:
01-- सोसल मीडिया का प्रयोग --ट्वीट करना आदि,
या
02---कोर्ट
या
03--- संघ/संगठन का विभागीय अधिकारियों से मिलकर इस मुद्दे पर बात करना
         मित्रों  काफ़ी दिनों से देख रहा हूँ  प्रमोशन के मुद्दा जस का तस बना हुआ है, पुरानी पेंशन, कैशलेज इलाज, प्रमोशन जो शिक्षको के लिए निहायत जरुरी है, ये मुद्दे तो बिल्कुल लेटर पैड तक सीमित हो गए है ऐसा लग रहा है।
     इएलिये मित्रो प्रमोशन के मुद्दे पर अब कोर्ट से ही कोई रास्ता निकल सकता है या नही, इसी मुद्दे पर आप सबकी राय जरूरी है, और जो विंदु है आप सब ग्रुप के माध्यम से रख सकते है।
👉क्या प्रमोशन के मुद्दे पर कोर्ट जॉना उचित रहेगा या फिर अभी इस मुद्दे पर  संघ संगठनों द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों से मिलकर कोई बात बन सकती है।
इन्ही सब बातों को लेकर इस ग्रुप पर सबका आना जरूरी है और जैसे भी हो अब इस मुद्दे पर आगे बढ़ना है।
👉आप सब लोग टेलीग्राम ग्रुप से-- जुड़े और  जुड़कर इस मुद्दे पर बात रख सकते है, फिर उसी के अनुसार आगे काम किया जाएगा:
प्रमोशन का मुद्दा प्रा.शि.संघ ✍
https://t.me/NISHTHA20

9452965245
अशोक द्विवेदी-- प्रयागराज,
प्रभात मिश्रा-- प्रतापगढ़
8299283325,
हरिओम जी-- अम्बेडकरनगर
7007223629

PRIMARY KA MASTER: प्रमोशन आख़िरकार क्यों नही हो रहा है? क्या है कानूनी अड़चन? 2009 से क्यों रुका हुआ है प्रमोशन? आदि मुद्दों पर एक टीम जब तक मिलकर काम नही करेगी कुछ होना मुश्किल है Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news