Latest Updates|Recent Posts👇

24 September 2020

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को तलब किया था, पिछड़ा वर्ग आयोग आज करेगा सुनवाई

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को तलब किया था, पिछड़ा वर्ग आयोग आज करेगा सुनवाई


इस भर्ती में ओबीसी अभ्यर्थियों ने पिछड़ा वर्ग को नियमानुसार आरक्षण का लाभ नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए आयोग में याचिका दायर कर रखी है। आयोग ने विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार, विशेष सचिव और परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव को 24 सितंबर यानि आज दोपहर दो बजे उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं। आयोग के उपाध्यक्ष लोकेश प्रजापति मामले की सुनवाई करेंगे। गौरतलब है कि नोटिस का जवाब न देने पर आयोग के उपाध्यक्ष ने 7 जुलाई को भर्ती पर रोक लगाने का आदेश दिया था। हालांकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत शनिवार को 69 हजार शिक्षकों में से शिक्षा मित्रों के पदों को छोड़कर 31,661 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया एक हफ्ते में पूरा करने का निर्देश दिया है।

अब देखते हैं आज भर्ती पर से रोक हटती है या जारी रहेगी. बेसिक शिक्षा विभाग के आला अफसर आयोग को किस तरह संतुष्ट कर पाते हैं यह तो सुनवाई के बाद ही स्थिति क्लियर हो पायेगी.

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मामले में राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों को तलब किया था, पिछड़ा वर्ग आयोग आज करेगा सुनवाई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news