Latest Updates|Recent Posts👇

05 September 2020

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की पूरक (कंपार्टमेंट) परीक्षाएं आगामी 22 से 29 सितंबर तक होंगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की पूरक (कंपार्टमेंट) परीक्षाएं आगामी 22 से 29 सितंबर तक होंगी


सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक डॉ. संयम भारद्वाज ने बताया कि परीक्षा में शारीरिक दूरी सहित सभी नियमों का पालन करना होगा। परीक्षार्थी सैनिटाइजर और पानी पारदर्शी बोतलों में साथ लेकर आएंगे। इस दौरान उन्हें अपने नाक और मुंह को कपड़े या मास्क से ढकना अनिवार्य होगा।

बता दें कि हाल ही में सीबीएसई द्वारा सुप्रीम कोर्ट में इस महीने कराई जाने वाली 12वीं की पूरक परीक्षा को रद करने की याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि कोरोना संकट को देखते हुए परीक्षा के दौरान छात्रों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं व 12वीं की पूरक (कंपार्टमेंट) परीक्षाएं आगामी 22 से 29 सितंबर तक होंगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news