Latest Updates|Recent Posts👇

21 August 2020

UPPSC: व्यायाम प्रशिक्षक व प्राविद अधिकारी के भरे जाएंगे पद

UPPSC: व्यायाम प्रशिक्षक व प्राविद अधिकारी के भरे जाएंगे पद


लखनऊ : उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने व्यायाम प्रशिक्षकों के बचे हुए पदों के सापेक्ष 10 गुना (731) तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी के अवशेष पदों के सापेक्ष तीन गुना (1550) अभ्यर्थियों को न्यूनतम

शारीरिक स्वस्थता मापदंड परीक्षा तथा शारीरिक पात्रता परीक्षा के दूसरे चरण में अनुपूरक सूची के जरिए बुलाने का फैसला किया है। आयोग ने गुरुवार बैठक में यह फैसला किया है। न्यूनतम शारीरिक स्वस्थता मापदंड परीक्षा और शारीरिक पात्रता परीक्षा में बुलाने के लिए आयोग ने अनुपूरक सूची का कटऑफ अंक अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। सचिव आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने बताया कि अनुपूरक सूची में क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत अर्ह अभ्यर्थी अपनी मूल लंबवत श्रेणी की सूची में शामिल है।

UPPSC: व्यायाम प्रशिक्षक व प्राविद अधिकारी के भरे जाएंगे पद Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news