Latest Updates|Recent Posts👇

02 August 2020

UP BOARD बढ़ाएगा परीक्षा फार्म व पंजीकरण की तारीख

UP BOARD बढ़ाएगा परीक्षा फार्म व पंजीकरण की तारीख

यूपी बोर्ड इधर हर साल करीब 50 लाख से अधिक छात्र-छात्रओं का कक्षा 9 व 11 में पंजीकरण कराता रहा है। इतनी ही तादाद हाईस्कूल व इंटर के लिए परीक्षा फार्म भरने वालों की होती रही। इस बार की स्थितियां एकदम उलट हैं, प्रदेश में यूपी बोर्ड से संबद्ध 27 हजार से अधिक माध्यमिक कालेजों में अपेक्षित छात्र-छात्रएं न तो परीक्षा का फार्म भर रहे हैं और न ही पंजीकरण करा पा रहे हैं। ऐसे में बोर्ड प्रशासन को पंजीकरण व परीक्षा फार्म भरने की तारीखों में इजाफा करना पड़ेगा।

बोर्ड ने जुलाई माह में पहले 2021 की हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के लिए फार्म भरने का कार्यक्रम जारी किया और कुछ दिन बाद कक्षा 9 व 11 में पंजीकरण का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया। संयोग से दोनों की अंतिम तारीख पांच अगस्त है। इस तारीख तक छात्र-छात्रओं को फीस प्रधानाचार्यो के पास जमा करनी थी। पिछले 20 दिनों में दोनों प्रक्रिया बेहद धीमी रही हैं। वजह, कोरोना के कारण कालेजों का न खुलना है। बोर्ड ने अब तक परीक्षा फार्म भरने और पंजीकरण कराने वालों की संख्या उजागर नहीं की है लेकिन इस कार्य में लगे अफसरों का कहना है कि पिछले वर्षो से बहुत कम संख्या में छात्रों ने प्रवेश लिया है। हालांकि हाईस्कूल व इंटर में लगभग छात्र-छात्रओं की संख्या तय है, ज्ञात हो कि कक्षा 9 व 11 उत्तीर्ण करने वाले ही इन कक्षाओं में पहुंचे हैं। सबसे खराब स्थिति नए पंजीकरण की है।

UP BOARD बढ़ाएगा परीक्षा फार्म व पंजीकरण की तारीख Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news