Latest Updates|Recent Posts👇

13 August 2020

Delete For Everyone "डिलीट फ़ॉर इव्रीवन": आये दिन व्हाट्सअप ग्रुप पर देखा जाता है कि कोई मैसेज खुद की गलती से या बच्चों द्वारा, किसी विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप पर(जिसमे सम्बन्धित अधिकारी जुड़े होते है), या शिक्षक ग्रुप में चला जाता है

 Delete For Everyone "डिलीट फ़ॉर इव्रीवन": आये दिन व्हाट्सअप ग्रुप पर देखा जाता है कि कोई मैसेज खुद की गलती से या बच्चों द्वारा, किसी विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप पर(जिसमे सम्बन्धित अधिकारी जुड़े होते है), या शिक्षक ग्रुप में चला जाता है


Delete For Everyone
""डिलीट फ़ॉर इव्रीवन""

मित्रों, आये दिन व्हाट्सअप ग्रुप पर देखा जाता है कि कोई मैसेज खुद की गलती से या बच्चों द्वारा, किसी विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप पर(जिसमे सम्बन्धित अधिकारी जुड़े होते है), या शिक्षक ग्रुप में चला जाता है और एक निर्धारित समय व्यतीत हो जाने पर या ज़्यादा समय होने पर डिलीट नही होता है तो ऎसे मैसेज को कैसे डिलीट करें इस संबंध में एक ट्रिक आप सबको बता दूं ताकि ऐसी गलती किसी साथी से हो जाये और समय ज्यादा हो जाये तो भी मैसेज को डिलीट किया जा सके।


01--Mobile Data ऑफ कर दें
02--सेटिंग में जाये और नीचे की तरफ Apps के ऑप्शन पर ok करें,
03-Whatsapp का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें, Force stop पर  क्लिक करें,
05-Time And Date में जाये और
आटोमेटकली डेट एंड टाइम ऑफ कर दे,
फिर
जिस डेट का मैसेज डिलीट करना हो वो डेट सेट करें,
और मैसेज वाला ही समय सेट करे लेकिन 1 या 2 मिनट बढ़ाकर सेट करें--
जैसे यदि 10:10am पर मैसेज किया गया है तो 10:12am सेट करें,
अब
फिर व्हाट्सऐप पर बैक/वापस आ जाये और जिस मैसेज का ऊपर टाइम और डेट सेट किया गया है उस मैसेज पर लांग प्रेस(सरल शब्दों में कहे तो जिस तरह मैसेज को डिलीट किया जाता है) करें और ध्यान रहे कि
Delete For Everyone
""डिलीट फ़ॉर इव्रीवन""
ही करें,आपके द्वारा भेजा गया मैसेज डिलीट हो जाएगा।
9452965245
       अशोक द्विवेदी
वि. ख कोरांव प्रयागराज

Delete For Everyone "डिलीट फ़ॉर इव्रीवन": आये दिन व्हाट्सअप ग्रुप पर देखा जाता है कि कोई मैसेज खुद की गलती से या बच्चों द्वारा, किसी विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप पर(जिसमे सम्बन्धित अधिकारी जुड़े होते है), या शिक्षक ग्रुप में चला जाता है Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news