Latest Updates|Recent Posts👇

02 August 2020

बरेली: दो हजार शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं हुआ है।

बरेली:  दो हजार शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं हुआ है।


बीएसए विनय कुमार ने कहा कि सिर्फ 30 जुलाई तक का ही समय है। डाटा अपलोड न होने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया जाएगा। इसमें अनुदेशक और शिक्षामित्र भी शामिल हैं। बीएसए ने बताया कि 2,894 परिषदीय विद्यालयों में 11224 शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र तैनात हैं। इनमें से दो हजार का डाटा अभी तक मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है। इससे पहले भी कई बार तिथि बढ़ाई जा चुकी है। अंतिम बार दो दिन का मौका दिया है। यदि ब्योरा नहीं अपलोड होता है तो वेतन रोक दिया जाएगा।

हालांकि अब शासन ने शिक्षकों को राहत देते हुए मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड करने की समय सीमा आठ अगस्त तक के लिए बढ़ा दी है। यानी अब शिक्षकों को कम से कम अगस्त में तो वेतन न मिलने की चिंता से मुक्ति मिल गई है।

बरेली: दो हजार शिक्षकों का मानव संपदा पोर्टल पर डाटा अपलोड नहीं हुआ है। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news