Latest Updates|Recent Posts👇

07 August 2020

दीक्षा एप पर उपचारात्मक शिक्षण के सर्टिफिकेट के सम्बंध में: जिसका उपचारात्मक शिक्षण पूर्ण है, उसके पास एक मैसेज आएगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए, अगर मैसेज आया है तो कैसे देखे और कैसे डाउनलोड करे सर्टिफिकेट, देखे प्रॉसेस

दीक्षा एप पर उपचारात्मक शिक्षण के सर्टिफिकेट  के सम्बंध में: जिसका उपचारात्मक शिक्षण पूर्ण है, उसके पास एक मैसेज आएगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए, अगर मैसेज आया है तो कैसे देखे और कैसे डाउनलोड करे सर्टिफिकेट, देखे प्रॉसेस


सबसे पहले आप अपना दिक्षा एप ओपेन करिये, सबसे नीचे की तरफ दाहिने तरफ
प्रोफ़ाइल
पर क्लिक करें,
फिर आपके नाम से बनी हुई आईडी प्रोफ़ाइल पेज आएगा,
फिर नीचे की तरफ जाइये
उपचारात्मक शिक्षण के सामने-- Certificate👁️
का ऑप्शन होगा, इस पर क्लिक करे,
सर्टिफिकेट pdf में डाउनलोड हो जाएगा,


अगर सर्टिफिकेट डाउनलोड करने का मैसेज आया है तभी उपचारात्मक शिक्षण के सामने
Certificate👁️
का ऑप्शन दिखाई देगा अन्यथा नही।।

अगर मैसेज आया है Certificate ( सर्टिफिकेट) डाउनलोड करने का और
Certificate👁️ डाउनलोड का ऑप्शन नही आ रहा है तो दिक्षा एप अपडेट करें।
उसके बाद आप सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है।

दीक्षा एप पर उपचारात्मक शिक्षण के सर्टिफिकेट के सम्बंध में: जिसका उपचारात्मक शिक्षण पूर्ण है, उसके पास एक मैसेज आएगा सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए, अगर मैसेज आया है तो कैसे देखे और कैसे डाउनलोड करे सर्टिफिकेट, देखे प्रॉसेस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news