Latest Updates|Recent Posts👇

16 August 2020

16 अगस्त, 2020 से 30-30 STEM नामक ऑनलाइन साप्ताहिक कार्यक्रम प्रारम्भ किये जाने विषयक

16 अगस्त, 2020 से 30-30 STEM नामक ऑनलाइन साप्ताहिक कार्यक्रम प्रारम्भ किये जाने विषयक


सभी BSA , BEO, SRG,ARP एवं शिक्षकगण, कृपया ध्यान दें:-
आई.आई.टी. गाँधीनगर तथा IISER पुणे द्वारा इस रविवार (16 अगस्त, 2020 ) से कक्षा 6-12 के शिक्षकों, छात्रों एवं अभिभावकों हेतु गणित एवं विज्ञान विषयों पर *30-30 STEM* नामक ऑनलाइन शिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पूर्णतः निशुल्क है तथा संलग्न पत्र में कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जा रही है।
कार्यक्रम के पहले सत्र में A4 काग़ज़ के बारे में चर्चा की जाएगी, जो कि दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला काग़ज़ है। कार्यक्रम का उद्देश्य गणित और विज्ञान के पाठ्यक्रम को अधिक सरल तथा रोचक बनाकर समझाना है।

सत्र में एकीकृत एक नए ऐप के साथ,लाइव प्रश्न किए जाने का भी प्रावधान है।

*रविवार, 16 अगस्त, शाम 4-5 बजे*
विषय: A4 शीट का रोमांच | काग़ज़ पे चर्चा
लिंक: https://youtu.be/v8nOGO_k_8Q

कृपया अधिक जानकारी के लिए संलग्न पोस्टर देखें। सभी शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और विज्ञान और गणित में रुचि रखने वाले अन्य सभी व्यक्तियों हेतु यह अत्यंत लाभकारी कार्यक्रम है।

कृपया इस जानकारी को अधिक से अधिक प्रसारित करें, जिससे शिक्षक एवं छात्र इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठा सकें।
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश


16 अगस्त, 2020 से 30-30 STEM नामक ऑनलाइन साप्ताहिक कार्यक्रम प्रारम्भ किये जाने विषयक Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news