Latest Updates|Recent Posts👇

12 July 2020

PRIMARY KA MASTER: मानव सम्पदा पर फाइल अपलोड करते समय कोई फाइल 100kb से ज्यादा न हो तो डाक्यूमेंट् को कैसे छोटा/बड़ा करे।

PRIMARY KA MASTER: मानव सम्पदा पर फाइल अपलोड करते समय कोई फाइल 100kb से ज्यादा न हो तो डाक्यूमेंट्  को कैसे छोटा/बड़ा करे।


मानव सम्पदा पर फाइल अपलोड करते समय कोई फाइल 100kb से ज्यादा न हो तो डाक्यूमेंट्  को कैसे छोटा/बड़ा करे।

=पहले अपने chrome ब्राउजर पर जाए
=फिर सर्च पर जाए
= Compressnow डालकर सर्च करे,
= सर्च करने के बाद पहला ही विंदु CompressNow लिखकर आएगा इस पर ok करें
= फिर Upload पर क्लिक करें
=गैलरी फाइल का लोकेशन दे
=फिर फोटो/डाक्यूमेंट् सेलेक्ट करें जिसकी pdf फाइल बनाना चाहते है।

=फिर फोटो के ऊपर कर्सर/एरो दिखेगा, एक लाइन बनी होगी जिधर प्रतिशत दिखेगा उधर कर्सर को ले जाने पर  फोटो की साइज कम होती जाएगी,
=प्रतिशत के निच डाक्यूमेन्ट की साइज दिखेगी kb में, जितने kb करना हो उतने पर कर्सर को आगे पीछे रोक दें, फिर ऊपर
Compress लिखा हिगा, उस पर एक बार टच कर दें,

=फिर
नीचे की तरफ आयेगे तो वही डाक्यूमेंट् नीचे भी दिखेगा , जो डाक्यूमेंट् दिख है उसी पे लॉन्ग प्रेस करे,/3 सेकेंड तक प्रेस/दबाए, फिर Download image का ऑप्शन आएगा इस पर ok करते ही फाइल सेव हो जाएगी।
 फिर इसी फाइल को डाक्यूमेंट् अपलोड करते समय चयन करें।
इसी तरह से बरी-बारी सभी डॉक्यूमेंट की पीडीएफ बना सकते है।
9452965245
सहायक अ. अशोक द्विवेदी
वि. ख. कोरांव प्रयागराज

PRIMARY KA MASTER: मानव सम्पदा पर फाइल अपलोड करते समय कोई फाइल 100kb से ज्यादा न हो तो डाक्यूमेंट् को कैसे छोटा/बड़ा करे। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news