69000 SHIKSHAK BHARTI: कल होने वाली सुनवाई हमारे भविष्य के रक्षण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है, कोर्ट की प्रोसीडिंग के हिसाब से यह अंतिम सुनवाई होनी चाहिए: रिज़वान अंसारी
कल होने वाली सुनवाई हमारे भविष्य के रक्षण हेतु अत्यंत महत्वपूर्ण है, कोर्ट की प्रोसीडिंग के हिसाब से यह अंतिम सुनवाई होनी चाहिए,
टीम ने जब तक कोष रहा तब तक आपको सहयोग के लिए मना किया था क्योंकि आप जानते हैं कि टीम कभी भी अनर्गल प्रलाप नही करती है।
3जून को आप इस भर्ती में दर्शक थे और आज खिलाड़ी हैं तो यह केवल लॉयन्स की रणनीति की बदौलत सम्भव हुआ हम उस समय फ्री हैंड काम कर रहे थे क्योंकि याची से प्राप्त सहयोग के दम पर हमने बड़े से बड़ा पैनल कोर्ट में उतारा हमने बार बार सुनवाई करवाई लेकिन आज स्थिति थोड़ा भिन्न है केस की स्थिति को देखते हुए हमें पैनल में कटौती न करके बल्कि व्रद्धि करने की जरूरत है लेकिन कोष समाप्त होने की वजह से हम कोई बड़ा निर्णय लेने की स्थिति में नही है यदि स्थिति यही रही तो हमे कड़ा निर्णय भी लेना पड़ सकता है।
कुछ लोग तो सगयोग करते हैं लेकिन अधिकतर साथी फ्री का चन्दन घिसने का काम कर रहे हैं आप अपने भविष्य के प्रति इतना उदासीन होंगे हमे एहसास न था। एक बार यह विचार करें कि एक सुनवाई में इस पैनल पर कितना खर्च हो रहा है आपके सारे भृम दूर हो जाएंगे, आज तक पूरे भारतवर्ष में कोई भी व्यक्ति/टीम/संगठन/सरकार ये पैनल खड़ा नही कर सकें हैं।
आज हम अंतिम बार सभी याचियों से अनुरोध करते हैं कि आप आज अपनी जिम्मेदारी समझे यह लड़ाई किसी अकेले कि नही बल्कि एक साझा संघर्ष है इसलिए आप आज और अभी केवल अपना सहयोग सुनिश्चित करें यदि आप ऐसा करने में बहानेबाजी करते हैं तो भविष्य आपका है आपको अपने भविष्य के प्रति एक बार विचार करने की आवश्यकता है।
हमसे यदि आप यह उम्मीद करते हैं कि हम ब्रीफिंग भी करवाएं और सोशल मीडिया पर आपसे सहयोग भी मांगने का काम करें तो यह गलत है कुछ जिम्मेदारी तो आपको भी उठानी पड़ेगी।
इसलिए सभी याची अपना सहयोग क्षमतानुसार अभी करें व अन्य को भी यह जानकारी दे दें।
सहयोग का माध्यम👇🏻
Thelion.in
थोड़े लिखे को ज्यादा समझें
••• दि लायंस टीम