Latest Updates|Recent Posts👇

09 July 2020

69000 शिक्षक Bharti में आज जो B. Ed. के खिलाफ याचिका लगी है उसके ग्राउंड्स और प्रेयर निम्न है

69000 शिक्षक Bharti में आज जो B. Ed. के खिलाफ याचिका लगी है उसके ग्राउंड्स और प्रेयर निम्न है  


 ग्राउंड्स में ट्रेनी और नॉन ट्रेनी का जिक्र किया गया है  6 मंथ के ब्रिज कोर्स में पेंमेंट/सैलेरी का मुद्दा उठाया गया है  और एग्जाम कंडक्ट कराने के बाद 23&24 अमेंडमेंट हुआ उसमे बीएड को जोड़ा गया ये इसु भी उठाया गया है साथ ही कुछ अपैक्स कोर्ट के आदेश मेंशन किये है और कहां गया है कि जब कोई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होता है और प्रक्रिया शुरू होती है तो बाद जो अमेंडमेंट होगा वो लागू नही होना चाहिए   जहां तक मेरी जानकारी है सुप्रीम कोर्ट के कई ऐसे ऑडर्स है जिसमे कहाँ गया है कि अगर NCTE ने नोटिफिकेशन कर दिया भले फिर राज्य अमेंडमेंट ना करे लेकिन जब किसी  विवाद का निस्तारण होगा तो NCTE गाइड लाइन ही प्रिवेल करेगी (इसलिए बीएड सुरक्षित रहेगा लेकिन पैरवी भी जरूरी है) TET APEARING केस में भी सुप्रीम कोर्ट ने NCTE गाइड लाइन के अकॉर्डिंग ही फैसला दिया था और स्टेट के अंतिम वर्ष पर ना जाकर  pursuing पर निर्णय दिया था   और कुछ विदेशी डिक्शनरी के अनुसार मिनिमन शब्द को डिफाइन करने की कोशिश की है   और अंत मे इंटरिम प्रेयर के रूप में बीटीसी के लिए चयन में वरीयता की मांग की गई है










69000 शिक्षक Bharti में आज जो B. Ed. के खिलाफ याचिका लगी है उसके ग्राउंड्स और प्रेयर निम्न है Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news