Latest Updates|Recent Posts👇

28 July 2020

लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा गाजियाबाद में भी होगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए आयोग ने यह फैसला लिया

लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा गाजियाबाद में भी होगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए आयोग ने यह फैसला लिया



पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा 25 अगस्त से प्रस्तावित है। मुख्य परीक्षा प्रयागगाज और लखनऊ में आयोजित होती है। आयोग ने पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों से आवेदन की प्रक्रिया 25 फरवरी 2020 से प्रारंभ की थी। तब परीक्षार्थियों से परीक्षा

केंद्र के लिए लखनऊ और प्रयागराज में से किसी एक जिले का विकल्प लिया गया था। परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि कोविड-19 का संक्रमण रोकने के मद्देनजर गाजियाबाद में भी परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से अपील की है कि अगर वे पूर्व में परीक्षा के लिए चयनित केंद्र को परिवर्तित करना चाहते हैं तो अपना विकल्प दे सकते हैं। परीक्षा केंद्र परिवर्तन का विकल्प 28 जुलाई से 4 अगस्त के बीच आयोग की वेबसाइट पर देना होगा। जो अभ्यर्थी विकल्प परिवर्तित नहीं करेंगे उनका परीक्षा केंद्र पूर्व में दिए गए विकल्प के अनुसार ही रहेगा। चार अगस्त के बाद परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया जाएगा। आयोग ने 529 पदों के लिए 6320 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल किया है।

लोक सेवा आयोग की पीसीएस 2019 मुख्य परीक्षा गाजियाबाद में भी होगी। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए आयोग ने यह फैसला लिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news