Latest Updates|Recent Posts👇

19 June 2020

UP BOARD में पाठ्यक्रम में कटौती करने की तैयारी

UP BOARD में पाठ्यक्रम में कटौती करने की तैयारी

आगामी शैक्षिक सत्र में यूपी बोर्ड भी अपना पाठ्यक्रम कम करने की तैयारी में है। इस बाबत स्कूलों के प्रधानाचार्यों से फीडबैक मांगा गया है। अंतिम फैसला शासन स्तर से होगा।

इससे पहले सीबीएसई ने भी इस साल के लिए अपना पाठ्यक्रम कम करने की घोषणा की है। बोर्ड की ओर से इस पर काम चल रहा है। कारण यह है कि स्कूल खोलने को लेकर अभी अनिश्चितता है। कक्षाएं चलाने के लिए समय कम मिलेगा। इसलिए पाठ्यक्रम छोटा कर कम दिनों में पढ़ाई की व्यवस्था की जाए। यूपी बोर्ड के विद्यालयों में नौवीं से 12वीं तक एनसीईआरटी के सिलेबस पर आधारित किताबें पढ़ाई जाती हैं।

यूपी बोर्ड के स्कूलों के प्रधानाचार्यों से पूछा गया है कि इस साल ऐसे कौन-कौन से चैप्टर हैं, जिनको अगले साल पढ़ाया जा सकता है। इसके अलावा ऐसे कौन कौन से चैप्टर हैं, जिनको इस साल पढ़ाने की बहुत जरूरत नहीं है।

UP BOARD में पाठ्यक्रम में कटौती करने की तैयारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news