Latest Updates|Recent Posts👇

11 June 2020

RTE के अंतर्गत दाखिले की सूची जारी, MOBILE से भेजी जा रही जानकारी, 47156 गरीब बच्चों को दाखिले के लिए निजी स्कूल आवंटित

RTE के अंतर्गत दाखिले की सूची जारी, MOBILE से भेजी जा रही जानकारी, 47156 गरीब बच्चों को दाखिले के लिए निजी स्कूल आवंटित


निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत गरीब बच्चों को निजी स्कूलों की पहली व पूर्व प्राथमिक कक्षाओं में दाखिला दिलाने के लिए ऑनलाइन लॉटरी में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 47156 बच्चों को विद्यालय आवंटित हुए।



बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने लॉटरी निकाली। निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश के लिए कुल 18256 आवेदन प्राप्त हुए थे। परीक्षण के बाद इनमें से 71203 सही और पूर्ण पाए गए। लॉटरी के जरिए लखनऊ में 8784, वाराणसी में 7970, कानपुर नगर में 3121, गौतमबुद्धनगर में 3100 और मुरादाबाद में 1846 बच्चों को स्कूल आवंटित किए गए।
चयनित छात्रों की सूची आरटीई के पोर्टल पर अपलोड है। अभिभावकों के मोबाइल नम्बर पर मैसेज व फोन करके भी जानकारी दी जा रही है। राइट वॉक की सबीना ने बताया कि स्कूल खुलने से पहले सत्यापन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी ताकि फौरन बच्चों के दाखिले हो जाएं। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि बच्चों के समग्र विकास के लिए राइट वॉक फाउंडेशन के साथ एमओयू साइन किया गया है।

RTE के अंतर्गत दाखिले की सूची जारी, MOBILE से भेजी जा रही जानकारी, 47156 गरीब बच्चों को दाखिले के लिए निजी स्कूल आवंटित Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news