Latest Updates|Recent Posts👇

23 June 2020

PRIMARY KA MASTER: पहली जुलाई से परिषदीय शिक्षक जाएंगे स्कूल, निर्देश जारी

PRIMARY KA MASTER: पहली जुलाई से परिषदीय शिक्षक जाएंगे स्कूल, निर्देश जारी


पहली जुलाई से परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की पढ़ाई भले न शुरू हो लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग के जरूरी कामकाज निपटाने के लिए प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को स्कूल आना होगा। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ.सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह ने सोमवार को सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश जारी कर दिया है। सरकार ने परिषदीय स्कूलों के बच्चों को मिड-डे मील की परिवर्तन लागत की राशि लौटाने का निर्णय किया है। इसके लिए बच्चों के अभिभावकों से उनके बैंक खाते के बारे में जानकारी जुटानी होगी।

शिक्षकों को इस काम में लगाया जाएगा। मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के सेवा विवरण को अपलोड कराकर उसका सत्यापन कराने और त्रुटियों को दूर कराने का काम भी अभी तक पूरा नहीं हो सका है। शिक्षकों से जुड़ा यह काम भी कराया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रलय के यू-डायस डाटा के लिए परिषदीय विद्यालयों में छात्र नामांकन, अवस्थापना सुविधाओं और शिक्षकों से संबंधित आंकड़े इकट्ठे कर उन्हें डाटा कैप्चर फार्मेट में अपलोड कराने का काम भी होगा।

👉सभी परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक एक जुलाई से रहेगें विद्यालयों में उपस्थित,आदेश जारी।

PRIMARY KA MASTER: पहली जुलाई से परिषदीय शिक्षक जाएंगे स्कूल, निर्देश जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news