Latest Updates|Recent Posts👇

17 June 2020

CBSE की जुलाई में प्रस्तावित 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टल सकती हैं

CBSE की जुलाई में प्रस्तावित 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टल सकती हैं

जिन विषयों की परीक्षाएं अभी होनी हैं, उनमें छात्रों को प्री-बोर्ड या आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर औसत अंक देकर प्रमोट किया जा सकता है। छात्रों को एक और भी विकल्प दिया जा सकता है, जिसमें उन्हें संबंधित विषयों में अंक सुधार के लिए बाद में परीक्षा का विकल्प भी शामिल है। फिलहाल सीबीएसई की 10वीं और 12वीं के बाकी बचे विषयों की परीक्षाएं एक जुलाई से प्रस्तावित हैं। इनमें 10वीं की परीक्षाएं सिर्फ उत्तर-पूर्वी दिल्ली में होनी हैं। जबकि 12वीं की बची परीक्षाएं पूरे देश में होनी हैं।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने मंगलवार को एक जुलाई से प्रस्तावित सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर मंत्रलय के आला अधिकारियों और सीबीएसई के चेयरमैन के साथ लंबी बैठक की। सूत्रों के मुताबिक बैठक में परीक्षाओं की जगह दूसरे सभी विकल्पों को लेकर मंथन किया गया।

सूत्रों की मानें तो मंत्रलय अगले एक-दो दिनों में ही परीक्षाओं को लेकर कोई फैसला ले सकता है।

CBSE की जुलाई में प्रस्तावित 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं टल सकती हैं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news