Latest Updates|Recent Posts👇

06 June 2020

जनपद वाराणसी के बेसिक शिक्षा विभाग के गौरव प्राथमिक विद्यालय सिहोरवां उत्तरी, विकास क्षेत्र आराजी लाइंस में आज सीसीटीवी का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा किया गया।

जनपद वाराणसी के बेसिक शिक्षा विभाग के गौरव प्राथमिक विद्यालय सिहोरवां उत्तरी, विकास क्षेत्र आराजी लाइंस में आज सीसीटीवी का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा किया गया।


 विद्यालय के सभी कमरों एवं कैंपस में कैमरे लगाये गये हैं। मेरे विकास क्षेत्र का यह वही विद्यालय है जिसे माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपने फेसबुक व ट्विटर पेज पर शेयर/ट्वीट किया है। विद्यालय को फाइव स्टार रेटिंग प्राप्त है।  विद्यालय में टचस्क्रीन डीजीबोर्ड विथ मल्टी मीडिया प्रोजेक्टर एवं रूम टू रीड की बेहतरीन डेमो लाइब्रेरी उपलब्ध है। विद्यालय में सभी शौचालयों में रनिंग वाटर, स्वच्छ पेयजल हेतु आर.ओ. प्लांट, मल्टीपल हैंड वॉश, दिव्यांग शौचालय एवं सभी कमरों में डेस्क बेंच की सुविधा उपलब्ध है। पूरा परिसर हरे भरे पेड़ों से सुंदर फूल पत्ती के पौधों से युक्त है जिसमें चारों तरफ पाथवे बना हुआ है। माता सरस्वती का एक सुंदर सा मंदिर भी बना है। सही मायने में कहें तो यह विद्यालय एक रिजॉर्ट की तरह नजर आता है। इस दुपहरी में पेड़ के नीचे बैठने पर शीतल बयार और चिड़ियों की चहचहाहट आपकी सारी थकान हर लेने के लिए काफी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी श्री राकेश सिंह जी ने आज विद्यालय में उपलब्ध समस्त सुविधाओं का अवलोकन किया और प्राथमिक विद्यालय सिहोरवां उत्तरी को रोल मॉडल मानते हुए जनपद के हर विकास क्षेत्र में इसी विद्यालय की तर्ज पर विद्यालयों को विकसित करने का निर्देश दिया।



जनपद वाराणसी के बेसिक शिक्षा विभाग के गौरव प्राथमिक विद्यालय सिहोरवां उत्तरी, विकास क्षेत्र आराजी लाइंस में आज सीसीटीवी का उद्घाटन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी द्वारा किया गया। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news