Latest Updates|Recent Posts👇

12 June 2020

प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने 69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले में नवीनतम घटनाक्रम से राज्यपाल को अवगत कराया

प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने 69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले में नवीनतम घटनाक्रम से राज्यपाल को अवगत कराया


मंत्री के साथ अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने भी राज्यपाल को तथ्यों की जानकारी दी।

सतीशचंद्र द्विवेदी और रेणुका कुमार ने राज्यपाल को बताया कि सहायक अध्यापक भर्ती में एक परीक्षा केंद्र पर नकल के मामले की जांच एसटीएफ को सौंपी गई है। वहीं, उत्तर कुंजी मामले में सरकार ने उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ में अपील की है। सर्वोच्च न्यायालय में भी विभाग अपील करेगा।
उन्होंने बताया कि नौ कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में फर्जी अनामिका शुक्ला के कार्यरत होने का खुलासा विभाग की ओर से लागू मानव संपदा पोर्टल से ही हुआ है। सभी नौ जिलों में फर्जी अनामिकाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। असली अनामिका शुक्ला गोंडा की रहने वाली है, जो गृहिणी है।

प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने 69000 शिक्षकों की भर्ती के मामले में नवीनतम घटनाक्रम से राज्यपाल को अवगत कराया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news