69000 SHIKSHAK BHARTI मामले में सोरांव थाने पहुंची एसटीएफ, कब्जे में लिए दस्तावेज:- एफआईआर की कॉपी, आरोपियों से बरामद लिस्ट की शुरू हुई पड़ताल, अभ्यर्थियों की लिस्ट ओर बयानों की सघनता से जांच
69 हजार शिक्षक भर्ती मामले की विवेचना स्थानांतरित होने के बाद एसटीएफ स्थानीय इकाई दूसरे ही दिन एक्शन में आ गई। एसटीएफ की
एक टीम सोरांव थाने पहुंची और मामले से संबंधित सभी दस्तावेज कब्जे में ले लिए। इसके बाद एसटीएफ दफ्तर में दिन भर टीम दस्तावेजों को खंगालने में जुटी रही। वहीं सूत्रों का कहना है कि मामले में एसटीएफ ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की है।
सोरांव पुलिस ने चार जून को शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के कुल 11 लोगों को अब तक जेल भेज चुकी है। मामला हाई प्रोफाइल होने के
कारण दो दिन पहले प्रकरण एसटीएफ को सौंप दिया गया था। अफसरों के आदेश के बाद बृहस्पतियार को एसटीएफ स्थानीय इकाई की एक टीम ने
सोरांब थाने पहुंचकर प्रकरण से संबंधित दस्तावेजों को कब्जे में ले लिया। इनमें एफआईआर की कॉपी के साथ ही आरोपियों के कब्जे से बरामद लैपटॉप,मोबाइल व डायरी के साथ अभ्यर्थियों से लिए गए शैक्षिक प्रमाणपत्रों की छायाप्रतियां, एडमिट व आधार कार्ड आदि शामिल है। इसके बाद दिन भर दस्ताबेजों की गहनता से जांच पड़ताल चलती रही। जांच में जुटी टीम ने
प्रतापगढ़ निवासी बादी मुकदमा राहुल सिंह के साथ ही आरोपियों के बयान की भी गहनता से जांच की। इसके अलाबा उस लिस्ट को भी देखा जिसके बारे में पुलिस का दावा है कि इसमें परीक्षा में उत्तीर्ण उन अभ्यर्थियों के नाम हैं, जो सरगना केएल पटेल समेत गिरोह के सदस्यों के संपर्क में थे। फिलहाल इस मामले में एसटीएफ अफसर कुछ बताने से इंकार करते रहे। उन्होंने सिर्फ इतना बताया कि विवेचना शुरू कर दी गई है।

