69000 SHIKSHAK BHARTI की जांच HIGH COURT के जज से करवाने की मांग
सपा नेत्री और इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह ने 69000 शिक्षक भर्ती की जांच हाइकोर्ट के मौजूदा जज की अगुवाई में करवाकर दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है।दावा किया कि पूरी भर्ती भ्रष्टाचार और गड़बड़ियों से भरी है। अनियमितताओं को दूर करते हुए दोबारा मेरिट लिस्ट बननी चाहिए। आरक्षण को नियमानुसार लागू करें अन्यथा सड़क पर आंदोलन कर सरकार की जवाबदेही तय करेंगे। वहीं दूसरी ओर न्याय मोर्चा के संयोजक सुनील मौर्य ने कहा कि सरकार भर्ती में भ्रष्टाचार की व्यापकता को देखते हुए परीक्षा रहकर पुनः परीक्षा कराए। कहा कि नई परिस्थिति में हम लोग नए तरह से न्यायालय में जाएंगे और भर्ती प्रक्रिया रद्द करने की मांग करेंगे।