Latest Updates|Recent Posts👇

01 June 2020

69000 शिक्षक भर्ती उत्तरमाला विवाद मामले की सुनवाई पूरी , आर्डर रिज़र्व, 03/06/2020 को आदेश सुनाया जाएगा, पढ़े आज की सुनवाई का सार

69000 शिक्षक भर्ती उत्तरमाला विवाद मामले की सुनवाई पूरी , आर्डर रिज़र्व, 03/06/2020 को आदेश सुनाया जाएगा, पढ़े आज की सुनवाई का सार


👉 अधिवक्ता रेडी हैं। फ्रेश केसेस सुने जा रहे हैं। केस जल्द ही टेक up होगा।
👉सरकार की ओर से AG उपस्थित।
👉सभी अधिवक्ताओं को भी कोर्ट लिंक प्राप्त हो गया है। सब वर्चुअल कोर्ट से जुड़ चुके हैं। केस की बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

👉FML रेडी है। तब भी न जाने क्यों लिंक लाइव नहीं किया जा रहा है।
👉2 बजे जारी करने के आसार है। पर इतनी देर करने की आवश्यकता नहीं थी। चाहते तो दे सकते थे। लिस्ट रेडी है। लगता है आंसर की में "कुछ बड़ा होने वाला है" ऐसा BEC भी सोचे बैठी है।
👉69,000 शिक्षक भर्ती:-लखनऊ में महाधिवक्ता राघवेन्द्र जी रखेंगे सरकार के तरफ़ से अपना पक्ष।
केस कुछ ही क्षण में होगा शुरू।&शेष जानकारी बाद में
👉सभी अधिवक्ताओं को भी कोर्ट लिंक प्राप्त हो गया है। सब वर्चुअल कोर्ट से जुड़ चुके हैं। केस की बारी की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
👉महाधिवक्ता सहित सारे एडवोकेट्स तैयार अब से कुछ देर में ही उत्तरकुंजी प्रकरण पर प्रारम्भ होगी सुनवाई...
👉सुनवाई हुई शुरू
👉उत्तरकुंजी प्रकरण सुनवाई शुरू
👉 सभी अधिकारियों की केस पर पैनी नज़र बनी हुई है,फ़ैसले पर ही निर्भर करेगा सब कुछ।
👉नाथ सम्प्रदाय पर फिर छिड़ी बहस
👉जज साहब ने कसा व्यंग, किताबों को ही पढ़ ले पहले विभाग
👉मिश्रा सारे पॉन्ट्स लिख रहे है.
👉69000 शिक्षकभर्ती टीम - सौरभ राजपूत:
भयंकर कटाक्ष
क्या नौनिहालो को गलत पढ़ा रहा है विभाग
नाथ सम्प्रदाय
अभ्यर्थियों की तरफ जज साहब सहमत दिखते हुए
डॉक्टर साहब ने बताया की हमें एक्सपर्ट रिपोर्ट नहीं दी गई है ।।




👉अभ्यर्थियों की तरफ जज साहब सहमत दिखते हुए.
👉69000 शिक्षकभर्ती टीम - सौरभ राजपूत:
👉भयंकर कटाक्ष- क्या नौनिहालो को गलत पढ़ा रहा है विभाग, नाथ सम्प्रदाय
👉अभ्यर्थियों की तरफ जज साहब सहमत दिखते हुए
👉डॉक्टर साहब ने बताया की हमें एक्सपर्ट रिपोर्ट नहीं दी गई है।
👉महाधिवक्ता जज को संतुष्ट करने की कोशिश करते हुए।
👉हर परिस्थिति के लिए रहे तैयार
👉सब झोलमाल है विभाग की किताबें अलग , विषय विशेज्ञ अलग- जज साहब
👉नाथ पंथ
प्रति व्यक्ति आय
परिभाषा
संविधान सभा
इन 4 प्रश्नों पर कॉमन नंबर मिलने की प्रबल संभावना.
जोरदार घमासान जारी
हर हर महादेव
कॉमन नम्बर क्यों न दिये जाय स्पष्ट करिये- जज साहब




👉जोरदार घमासान जारी
👉विभागीय अधिकारियों से ज्यादा तो ६ात्र योग्य दिख रहे- जज साहब
👉2 नंबर बढ़ने की प्रबल संभावना हो गए है।
👉विभागीय अधिकारियों से ज्यादा तो छात्र योग्य दिख रहे- जज साहब
👉बहस केवल परिभाषा नाथ पन्थ पर हो रही है.
👉मामला गंभीर। अब दो प्रश्नों पर बहस फोकस्ड😳
👉डॉक्टर साहब बता रहे हैं जो साक्ष्य हैं वो scert के हैं और प्रामाणिक हैं
👉महाधिवक्ता अगली तारीख मांगते हुये
👉बिना अंतरिम राहत के एजी का निकल पाना मुशिकल दिख रहा
👉सविंधान सभा पर बहस शूरू👉आपको दोनों विकल्प नहीं रखने थे संविधान सभा में- जज साहब
👉SCERT NCERT ऑथेंटिक हैं या प्राइवेट पब्लिशर्स? सुदीप सर का तीखा प्रश्न।
 👉यदि AG राघवेंद्र सिंह यहां से इंटेरिम रिलीफ के बिना डेट निकलवा ले जाएं तो बहुत बड़ी उपलब्धि होगी। मामला बेहद गम्भीर।
👉ये साक्ष्य scert की साईट पर मौजूद हैं आप देख सकते हैं - भदौरिया जी जज साहब से
👉सविंधान सभा पर बहस शूरू
👉आपको दोनों विकल्प नहीं रखने थे संविधान सभा में- जज साहब
👉अस्थाई/स्थाई उल्लिखित करना था- जज साहब
👉अस्थाई/स्थाई उल्लिखित करना था- जज साहब
👉AG कोर्ट को अवगत कराते हुए कि इसी मामले पर Allahabad में अगली डेट दे दी गयी है ।
👉सभी अधिवक्ताओं ने जांच होने तक भर्ती पर स्टे की जोरदार मॉग की, सरकार भर्ती तेजी से कर रही है। सभी पद भरने के बाद पीडित अभ्यर्थियों को न्याय कैसे मिलेगा। जज साहब सहमत।।




👉👉अगर आप अगली तारीख पर बहस करना चाहते हैं तो तब तक हम प्रक्रिया स्थगित करने का आदेश पारित करेंगे- जज साहब
👉सुनवाई चल रही है अफवाहों पे ध्यान ना दें
 👉अभी सुनवाई चल रही है ।
👉Scert के साक्ष्य स्वयं जज साहब दिखा रहे महाधिवक्त को
👉प्रमाणिक किताबों को अनदेखा नहीं कर सकता- जज साहब
👉प्रमाणिक किताबें गोरखनाथ बोल रही है- जज साहब
 👉अदालत के गलत निर्णय की जिम्मेदारी जज की व किताबों के गलत सारांश की जिम्मेदारी विभाग की - जज साहब👉अफवाहों से दूर रहें।

अंतिम चरण की बहस जारी है।

LP मिश्रा जी बहस कर रहे।
👉मित्रों, कोई डेट नही मिली है लंच के बाद पुन: बहस होगी। कुछ अपने बीच के ही 😉 लोग सोसल मीडिया पर घर बैठे अपबाह फैलाने का काम कर रहे है। हम जीत की तरफ अग्रसर है। धन्यवाद।।
 👉लंच के बाद भी जारी रहेगी सुनवाई। आज ही आ सकता है फैसला।
👉69000भर्ती
उत्तर कुंजी
लन्च बाद पुनः सुनवाई शुरु
महादेव रक्षा करना
👉जबरदस्त तरीके से जज साहब के समक्ष अधिवक्ता महोदय अपनी अपनी बात रखते हुए।
👉मीलॉर्ड 4 से 5 अंक कॉमन करिये- सुदीप सर

👉सुदीप सेठ बहस कर रहे है कॉमन पर
👉बिग ब्रेकिंग
बहुत बड़ी बात डॉ० एल पी मिश्रा जी और भदौरिया जी के पास से आयी दोनों लोग अपनी अपनी बातों में कॉमन नम्बर की मांग करते हुए।
लखनऊ टीम
अनुराग यादव
 👉हम हरगिज़ नहीं हटेंगे न्याय मिलने तक सुदीप सर
👉69000 शिक्षकभर्ती टीम - सौरभ राजपूत:
विपक्ष के वकील 4 अंक कॉमन की मांग कर रहे

जज साहब केवल 2 अंक बढ़ाने की बात कह रहे

सुदीप सर 4 पर अड़े हुये

हम न्यायालय से अभ्यर्थियों के लिये न्याय मांग रहे, जब तक न्याय नही मिलेगा हम नहीं हटेंगे।
 सुदीप सर की जोरदार बहस
👉मीलॉर्ड आउट ऑफ सिलेबस भी देखिये- सुदीप सर
👉सभी वकील एक सुर में 4 अंक कॉमन देने की माँग पर अड़ गए हैं
👉कोर्ट के अधीन कमेटी गठित कर दूँ 4 प्रश्नों के लिए- जज साहब
👉संस्था की गलती की सजा अभ्यर्थी क्यों भुगते, यह उनके भविष्य की बात है, यह न्याय के मन्दिर मे न्याय के लिये आये है। इनके साथ अहित नही होना चाहिये-
जज साहब
👉2 नंबर बढ़ाने के लिए AG सहमत





👉इन 5 प्रश्नों पर सभी अधिवक्ता अडे़ है।

1. गोरखनाथ
2. आय
3. राजेंद्र प्रसाद
4. हिन्दी आउट ऑफ
5. परिभाषा
 👉नाथ पंथ और परिभाषा
इन दोनों पर ए जी साहब राजी है👍👉समिति को ट्रांसफर कर के आगे की डेट दी जाएगी
👉मीलॉर्ड आप आउट ऑफ सिलेबस पर क्यों ध्यान नहीं दे रहे , न्याय ले कर रहेंगे- सुदीप सा
👉एक बार फिर केस पर हमारी पकड़ मजबूत होती हुई
👉सुदीप की बातों से जज साहब पूरी तरह असन्तुष्ट ।सख्त लहजे में कहा आपके अनुसार नह दे सकते फैसला.
 👉एक बार फिर केस पर हमारी पकड़ मजबूत होती हुई
👉सुदीप की बातों से जज साहब पूरी तरह असन्तुष्ट ।सख्त लहजे में कहा आपके अनुसार नह दे सकते फैसला.
👉एक बार फिर केस पर हमारी पकड़ मजबूत होती हुई
👉सुदीप की बातों से जज साहब पूरी तरह असन्तुष्ट ।सख्त लहजे में कहा आपके अनुसार नह दे सकते फैसला
👉स्टे की संभावना कम
 👉कुछ ही समय बाद कोर्ट फैसला सुनाएगी ।
 👉सुदीप सेठ सर के बाद एल पी मिश्रा सर ने मोर्चा संभालते हुये, तीन आउट आंफ सिलेबस पर और कॉमन नम्बर देने की मांग की।
 👉कोर्ट ने साफ कहा आज ही सुनवाई पूरी करेंगे अन्यथा स्टे दे देंगे पहले इनको सुना जाएगा
 👉AG साहब अंतिम बहस करते हुए




#69000..

लखनऊ
👉महाधिवक्ता बहस कर रहे
: अब अंतिम
👉आज अंतिम आवंटन सूची जारी करने जा रही है
हमें अंतरिम राहत नहीं दिया गया तो यह हमारे साथ अन्याय जैसा
 डॉक्टर साहब
👉AG सर बोलने की परमिशन मांग रहे हैं। डॉक्टर साहब लगातार IR की मांग कर रहे हैं बोल रहे हैं क्वेश्चन्स इंकॉररेक्ट तो हमारा कसूर क्या?
👉मैच का पासा पलटते हुवे

13 प्रश्न से 6 पे आए, फिर 4 पे फिर 2 पे और अब 1 प्रश्न पे बहस🥳🥳

AG The One Man ARMY
👉एजी साहब कह रहे हैं कि सॉलिसिटर जनरल सीनियर एडवोकेट तुषार मेहता सर बहस करेंगे, समय दिया जाए।।
धन्यवाद।
👉जज साहब AG साहब से पूछते हुए की पेपर बनाने वाले कौन है आपके कमेटी में, AG साहब चुप। जज साहब बोले जवाब देंगे या हम आर्डर रिज़र्व कर ले।
👉मिश्रा जी कह रहे हैं कि आज मेरिट लिस्ट आ रही है तो unhe अंतरिम राहत (Stay) दिया जाए
👉AG साहब की महत्वपूर्ण बहस शुरू
👉AG सर बोलने की परमिशन मांग रहे हैं। डॉक्टर साहब लगातार IR की मांग कर रहे हैं बोल रहे हैं क्वेश्चन्स इंकॉररेक्ट तो हमारा कसूर क्या?
👉एजी साहब मोर्चा संभाले हुए पूरी कस लगा रहे।
👉कोर्ट अपडेट:- 04:45
अभी भी बहस जारी
👉मित्रों, सभी पक्षकारों की बात सुनने के बाद कोर्ट फैसला देने के मूड़ मे है। लेकिन महाधिवक्ता डेट के लिये गुहार लगा रहे है। इलाहाबाद के केस का हवाला देकर, जिसपर हमारे अधिवक्ता विरोध करते हुये, चल रही भर्ती प्रक्रिया पर स्टे देने अथवा आज ही आर्डर सुनाने की जोरदार मॉग कर रहे है। सभी साथी प्रार्थना करे, कोर्ट न्यायपूर्ण साहसिक निर्णय ले।
जय मॉ शारदे🚩
ह्रदयेश दुबे🙏
👉जज साहब ने कहा अपनी बात जल्द रखे AG महोदय
👉इंटरेरिम रिलीफ पर ऑर्डर रिजर्व
👉फैसला सुरक्षित
👉केस अपडेट

अंतरिम आदेश पर आर्डर रिज़र्व।
विस्तार बाद में जाने
👉बुधवार को सुनाया जा सकता है फैसला, 3 जून 2020

69000 शिक्षक भर्ती उत्तरमाला विवाद मामले की सुनवाई पूरी , आर्डर रिज़र्व, 03/06/2020 को आदेश सुनाया जाएगा, पढ़े आज की सुनवाई का सार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news