Latest Updates|Recent Posts👇

08 June 2020

69000 SHIKSHAK BHARTI के दो अभ्यर्थियों समेत 5 को जेल

69000 SHIKSHAK BHARTI के दो अभ्यर्थियों समेत 5 को जेल


69000 सहायक शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में पकड़े गए दोनों अभ्यर्थी समेत 5 को सोरांव पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया। इस मुकदमे में रुपये लेने के आरोपी मायापति की तलाश में पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच प्रतापगढ़, भदोही और अन्य जनपदों में छापेमारी कर रही है।

पुलिस ने बताया कि सहायक शिक्षक भर्ती में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 7.50 लाख रुपया वसूलने का मुकदमा 8 लोगों के खिलाफ प्रतापगढ़ के राहुल सिंह ने सोरांव थाने में दर्ज कराया था। पुलिस ने जांच कर हरि कृष्ण सरोज, उनके बेटे शशि प्रकाश और कमल पटेल को पकड़ा। इनसे पूछताछ कर अभ्यर्थी धर्मेंद्र पटेल और विनोद यादव को गिरफ्तार कर लिया। धर्मेंद्र पटेल को लिखित परीक्षा में 150 अंक में 142 नंबर मिला था। रविवार को इन सभी पांच आरोपियों को जेल भेज दिया गया।

पुलिस ने बताया कि इस फर्जीवाड़े में कुछ अन्य संदिग्धों को भी पकड़ कर पूछताछ की जा रही है। मुख्य आरोपी मायापति की तलाश में पुलिस टीम अन्य जिलों में छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस को इनके पास से मिली डायरी में सहायक शिक्षक भर्ती के 20 अभ्यर्थियों के नाम व नंबर मिले थे।

69000 SHIKSHAK BHARTI के दो अभ्यर्थियों समेत 5 को जेल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news