Latest Updates|Recent Posts👇

17 June 2020

‘10वीं और 12वीं के छात्र चाहें तो ना दें बोर्ड की परीक्षाएं': CBSE

‘10वीं और 12वीं के छात्र चाहें तो ना दें बोर्ड की परीक्षाएं': CBSE


काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्र बची हुई बोर्ड की परीक्षा ना देने का विकल्प चुन सकते है और प्री -बोर्ड या स्कूल में हुई परीक्षाओं के आधार पर उन्हें अंक दिए जाएंगे।

लॉकडाउन के कारण कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं, जो अब एक से 14 जुलाई के बीच होंगी। हालांकि, कई अभिभावक उन्हें रद्द करने की मांग कर रहे हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर एक अभिभावक ने अदालत में परीक्षाएं रद्द कराने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। इसके जवाब में बोर्ड ने बंबई उच्च न्यायालय के समक्ष सोमवार को यह प्रस्ताव दाखिल किया।

सीआईएससीई के मुख्य कार्यकारी एवं सचिव गैरी एराथून के अनुसार, छात्रों को 22 जून तक अपने संबंधित स्कूलों में इसकी जानकारी देनी होगी।

‘10वीं और 12वीं के छात्र चाहें तो ना दें बोर्ड की परीक्षाएं': CBSE Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news