Latest Updates|Recent Posts👇

29 May 2020

अंतर्जनपदीय ट्रॉन्सफर..के लिए ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया और मंत्री जी से संपर्क कर ही कार्य को आगे बढ़ाए और कोर्ट की तरफ तो बिल्कुल न देखें

अंतर्जनपदीय ट्रॉन्सफर..के लिए ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया और मंत्री जी से संपर्क कर ही कार्य को आगे बढ़ाए और कोर्ट की तरफ तो बिल्कुल न देखें


मित्रों,
प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें,
फ़ेसबुक, ट्विटर, आदि के माध्यम से बेसिक शिक्षस मंत्री श्री सतीस द्विवेदी जी, मुख्यमंत्री जी, सचिव बेसिक शिक्षा, निदेशक, महानिदेशक etc. को फॉलो करें और अपनी बात को बताते हुए रखें।

    आप देख रहे हैं बेसिक शिक्षा मंत्री जी लगातार फेसबुक लाइव आकर आपकी समस्या पर बात करते है और जब भी लाइव हो आप सब अपनी बातों को तार्किक और उचित भाषा शैली में रख सकते है।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ नेतृत्व लगातार आपकी बातों को मंत्री जी तक रख रहे है।
लेकिन सबसे ज्यादा एक बात ध्यान रखने की है कि कोर्ट में रिट न हो अन्यथा ट्रॉन्सफर होना मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि सरकार के पास इस समय कोरोना वायरस महामारी की वजह से बहुत दिक्कत है और सरकार फिर कोर्ट का में स्पष्ट कहा देगी की सभी अधिकारी बिजी है, हमने प्रोसेस बन्द नही करी है, जैसे ही स्थिति सामान्य होगी आगे प्रोसेस शुरू करेंगे।
प्रयागराज........✍️

अंतर्जनपदीय ट्रॉन्सफर..के लिए ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया और मंत्री जी से संपर्क कर ही कार्य को आगे बढ़ाए और कोर्ट की तरफ तो बिल्कुल न देखें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news