Latest Updates|Recent Posts👇

29 May 2020

आज फिर अशोक खरे जी के यहां डीएलएड प्रथम वरीयता प्रकरण पर उपस्थित होकर जानकारी के लिए पहुंचा

आज फिर अशोक खरे जी के यहां डीएलएड प्रथम वरीयता प्रकरण पर उपस्थित होकर जानकारी के लिए पहुंचा

🚸
✴️ जहां पर मुलाकात अशोक खरे जी के उपस्थित न होने पर जूनियर वकील और मुंशी जी से मुलाकात हुआ जहां पर केस के प्रकरण पर जूनियर वकील द्वारा विस्तार से समझाया गया ||

🔴- कोरोना की वजह से लाकडाउन चल रहा है जिसकी वजह से इलाहाबाद हाईकोर्ट बंद है और सारा कार्य ऑनलाइन हो रहा हैं न्यायाधीश केवल इमरजेंसी केस की ही सुनवाई कर रहा है उसका पहला प्रोसेस आनलाइन #अर्जेंसी_फाइल करना फाइल करने के बाद माननीय न्यायाधीश साहब के पास जाती है फिर उनके द्वारा केस के मुख्यपॉइंट देखे जाते हैं उसके पश्चात अगर याचिकाकर्ता किसी प्रकरण पर बहुत ज्यादा आहत होता है, तो कोर्ट द्वारा एक #बारकोड प्रेषित किया जाता है उस बारकोड के मिलने के बाद उपयुक्त वकील अपने डिजिटलसिग्नेचर के साथ केस दोबारा सम्मिट करता है जिसके पश्चात कोर्ट द्वारा याचिका पंजीकृत होती है फिर उपयुक्त केस पर न्यायाधीश एक तिथि देता है जिस पर ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से केस की सुनवाई होती है ||

🟢- वकील जी द्वारा बताया गया कि लखनऊखंड हाईकोर्ट की अपेक्षा(500 में 400केस को स्वीकृति मिल रहा है) इलाहाबाद हाईकोर्ट(500 में 100केस को स्वीकृति) में केसो को ज्यादा स्वीकृति नहीं मिल रहा है और सुनवाई कम हो रही है ||

रणनीति के तहत :-
हमारा इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस डालने का कारण यह है कि अभी सरकार के विपक्ष में इलाहाबाद हाईकोर्ट का अच्छा डिसीजन आ रहा है इसलिए हमें लखनऊ हाईकोर्ट के अपेक्षा इलाहाबाद हाईकोर्ट उपयुक्त लगा ||

जूनियरवकील और हमसे से वार्ता का सार  :-

प्रश्न :- सर अगर केस प्रकरण में देरी होगा तो प्रथम वरीयता के लिए दिक्कत हो सकती है हमें ??
उत्तर :- अगर इतना ही जल्दी था तो आपको पहले आना था, आपने अर्जेंसी फाइल कर दिया है अब माननीय न्यायाधीश के ऊपर है जब बारकोड जाएगा तभी आपका केस सम्मिट होगा तभी ही सुनवाई हो सकती है अन्यथा बिना बारकोड के हम कुछ नहीं कर सकते हैं इसलिए बारकोड आते ही आपको फोन करके सूचित कर दिया जाएगा ||

प्रश्न :- सर b.ed काउंसलिंग कराकर नियुक्ति पत्र लेने वाला है अगर देरी हुआ तो खरे सर के अनुसार दिक्कत हो सकती हमे ??
उत्तर :- कोर्ट का आदेश चाहे जब आए उसे लागू करने का कर्तव्य मौजूदा सरकार का होता है अगर कोर्ट के आदेश की अवहेलना होती है तो सरकार को न्यायालय में जवाब देना होगा इसलिए इस चीज से परेशान मत हो ||

प्रश्न :- सर कोर्ट कब तक खुलने के आसार हैं ??
उत्तर :- अगर ज्यादा करोना के पेशेंट ना आए और प्रयागराज की हालात ठीक रही तो 1 जून से कोर्ट खुलने की संभावना है ||

नोट :- कोर्ट, कचहरी प्रकरण में कोई व्यक्ति पहले से अनुभवी नहीं होता है, व्यक्ति कार्य करके, सीनियर साथियों, वकील से अनुभव प्राप्त करता है लेकिन कुछ साथी हंसी का पात्र बनाते हैं उन साथियों को बताना चाहेंगे कि इस दुनिया में जो आया है कोई सीखकर नहीं पैदा हुआ है, हमेशा संघर्ष और अर्जन करके ही ज्ञान प्राप्त करके महात्मा बुद्ध, कालीदास, सुकरात बना है📚 ||

विरोधियों द्वारा एक बड़ा षड्यंत्र रचा जा रहा है जल्द ही लाइव आकर आप सबके समक्ष बात रखना चाहूंगा अगर इस तरह से डीएलएडपरिवार के साथ गद्दारी हुआ तो लाखों साथियो का भविष्य खराब हो जाएगा वो भी केवल कुछ चंद नेताओं के चक्कर में😡😡

आपका साथी :- रजत सिंह
      ☎️9651323207
डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा उत्तर प्रदेश

आज फिर अशोक खरे जी के यहां डीएलएड प्रथम वरीयता प्रकरण पर उपस्थित होकर जानकारी के लिए पहुंचा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news