Latest Updates|Recent Posts👇

10 May 2020

Basic स्कूलों में व्हाट्सएप पर कक्षाओं को लेकर प्रदेश के समस्त BSA और BEO के नाम जारी संदेश

Basic स्कूलों में व्हाट्सएप पर कक्षाओं को लेकर प्रदेश के समस्त BSA और BEO के नाम जारी संदेश


बेसिक  शिक्षा विभाग उ.प्र. दारा व्हाट्सएप कथाओं को लेकर प्रदेश के समस्त बीएसए और बीईओ के नाम जारी संदेश

कृपया संलग्न आईवीआरएस कॉलिंग रिपोर्ट ध्यान से देखें-
कुछ जिलों जैसे बिजनौर,पीलीभीत,अमेठी, कन्नौज हैं जहां 97% तक विद्यालयों में प्रारंभ कर दिए गए हैं,वहीं सुल्तानपुर,चित्रकूट आदि में 65% से भी कम है।ये स्थिति उचित नहीं है। कृपया अगले सप्ताह होने वाले वीसी से पूर्व अपने जिले के जिले के शत प्रतिशत विद्यालय में व्हाट्सएप क्लासेस प्रारंभ कराए।

प्रत्येक स्कूल स्तर व्हाट्सएप ग्रुप में औसतन केवल 11अभिभावक जोड़े गए हैं अभी तक बागपत,नोएडा,गाजियाबाद में औसत 20 से ज्यादा है,वहीं उन्नाव,रायबरेली में 7 से भी कम है। कृपया यथासंभव ज्यादा से ज्यादा परिवारों को इनके साथ जोड़े,इसमें ग्राम प्रधान और आशा/आंगनवाड़ी का भी सहयोग लें। अभी तक 15% प्रधानाध्यापकों द्वारा यह रिपोर्ट की जा रही है वो ब्लॉक स्तरीय प्रेरणा व्हाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े हैं,सुल्तानपुर ललितपुर में 30% से ज्यादा प्रधानाध्यापक अभी तक नहीं जुड़े हैं, ये बेहद आपत्तिजनक है।कृपया तत्काल सभी प्रधानाध्यापकों को ग्रुप से जोड़ा जाना सुनिश्चित करें।
आईवीआरएस डिटेल्ड डेली रिपोर्ट आप प्रेरणा पोर्टल पर देख सकते हैं।

सत्येन्द्र कुमार
विशेष सचिव
बेसिक शिक्षा
देखें प्रदेश में व्हाट्सएप कक्षाओं की प्रगति की आईवीआरएस रिपोर्ट



Basic स्कूलों में व्हाट्सएप पर कक्षाओं को लेकर प्रदेश के समस्त BSA और BEO के नाम जारी संदेश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news