Latest Updates|Recent Posts👇

30 May 2020

9000 ने छोड़ी 69000 शिक्षक भर्ती, नहीं भरा आवेदन, शिक्षक भर्ती की मेरिट 31 मई को जारी हो सकती है

9000 ने छोड़ी 69000  शिक्षक भर्ती, नहीं भरा आवेदन, शिक्षक भर्ती की मेरिट 31 मई को जारी हो सकती है


69000 शिक्षक भर्ती में कुल 136621 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा 146060 अभ्यर्थियों ने पास की थी। 9439 ने शिक्षक भर्ती का फार्म नहीं भरा। दूसरी तरफ, जिलों में


काउंसिलिंग की तैयारिंया की जा रही है। शिक्षक भर्ती की मेरिट 31 मई को जारी हो सकती है। माना जा रहा है कि भर्ती छोड़ने वालों में वे अभ्यर्थी शामिल हैं जो 68500 शिक्षक भर्ती में नौकरी पा चुके थे लेकिन बेहतर जिला पाने की कोशिश में इसमें भी शामिल हुए थे। 68500 शिक्षक भर्ती 2018 में हुई थी और कई चक्रों में भर्ती और गड़बड़ियां होने के कारण मेरिट वाले अभ्यर्थी मनचाहे जिलों से वंचित रह गए और कम मेरिट वाले अभ्यर्थियों को मनचाहे जिले मिल गए। ऐसे अभ्यर्थियों ने इसकी परीक्षा भी दी थी लेकिन समकक्ष पद की एनओसी न मिलने के नियम के कारण इन्हें पीछे हटना पड़ा।

9000 ने छोड़ी 69000 शिक्षक भर्ती, नहीं भरा आवेदन, शिक्षक भर्ती की मेरिट 31 मई को जारी हो सकती है Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news