Latest Updates|Recent Posts👇

20 May 2020

69 हजार शिक्षकों की भर्ती में काउन्सलिंग के लिए मोबाइल नंबर, रोल नंबर, पूर्णांक व प्राप्तांक में संशोधन का विकल्प प्रदान करने की मांग की

69 हजार शिक्षकों की भर्ती में काउन्सलिंग के लिए मोबाइल नंबर, रोल नंबर, पूर्णांक व प्राप्तांक में संशोधन का विकल्प प्रदान करने की मांग की


राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशांक शेखर सिंह ने 69 हजार शिक्षकों की भर्ती में काउन्सलिंग के लिए मोबाइल नंबर, रोल नंबर, पूर्णांक व प्राप्तांक में संशोधन का विकल्प प्रदान करने की मांग की
है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री, बेसिक शिक्षा मंत्री व सचिव को पत्र लिखा है।

जिसमें उन्होंने कहा है कि कोर्ट के फैसले के बाद 16 महीने बाद अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी है कि अब नियुक्ति में विलंब नहीं होगा। लेकिन रजिस्ट्रेशन के दौरान तकनीकि खराबी के चलते हुई कुछ गड़बड़ियां हुई थी, जिसमें संशोधन का विकल्प दिया जाना चहिए। शशांक ने कहा कि हजारों अभ्यर्थी ऐसे भी है जिनका मोबाइल नंबर या तो खो गया या बंद हो चुका है। इस वजह से कॉउंसलिंग से संबंधित सूचना उन तक पहुंचने में दिक्कत हो रहो है।

69 हजार शिक्षकों की भर्ती में काउन्सलिंग के लिए मोबाइल नंबर, रोल नंबर, पूर्णांक व प्राप्तांक में संशोधन का विकल्प प्रदान करने की मांग की Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news