69000 शिक्षक भर्ती निरस्त करने के लिए राज्यपाल को भेजा ज्ञापन, परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाये
प्राथमिक शिक्षक भर्ती न्याय मोर्चा की ओर से राज्यपाल को ई-मेल से ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में परीक्षार्थियों ने राज्यपाल से पूरी भर्ती प्रक्रिया निरस्त करने के साथ
जांच कराने की मांग की। शिक्षक भर्ती न्याय मोर्चा के संयोजक सुनील मौर्य का कहना है कि पूरी भर्ती निरस्त होने तक उनका आंदोलन चलता रहेगा। न्याय मोर्चा के संयोजक सुनील मौर्य ने कहा कि शिक्षक भर्ती में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आ रहा है।