Latest Updates|Recent Posts👇

19 May 2020

69000 शिक्षक भर्ती में मेरिट जांचनी हो या फिर मुकदमे की पैरवी सोशल मीडिया सबसे बड़ा सहारा बन कर उभरा है।

69000  शिक्षक भर्ती में मेरिट जांचनी हो या फिर मुकदमे की पैरवी सोशल मीडिया सबसे बड़ा सहारा बन कर उभरा है।


शोसल मीडिया का उपयोग इस भर्ती मे खूब हो रहा है जिसकी वजस से पैरवीकार सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ने के लिए फीस भी जुटाई जा रही है। इनके नेता 8-10 रुपये लाख तक
जुटाने और नामी वकील उतारने के लिए फीस करने के लिए योगदान मांग रहे हैं। इन सभी के लिए सोशल मीडिया एक बड़ा माध्यम बन कर उभरी है।

इस भर्ती के लिए सोमवार से आवेदन शुरू हो गए। सोशल मीडिया पर ऐसे कैलकुलेटर मौजूद हैं जिन पर दसवीं, बारहवीं, स्नातक व शिक्षक प्रशिक्षण के अंक और शिक्षक की लिखित परीक्षा के अंक भरने से आपका गुणांक खट से निकल आ रहा है। वहीं कई जगह इस पर सर्वे भी चल रहा है और सूचियां भी जारी की जा रही हैं कि न्यूनतम कितना कट ऑफ किस जिले में आ रहा है।

69000 शिक्षक भर्ती में मेरिट जांचनी हो या फिर मुकदमे की पैरवी सोशल मीडिया सबसे बड़ा सहारा बन कर उभरा है। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news