Latest Updates|Recent Posts👇

28 May 2020

69000 SHIKSHAK BHARTI बहस जारी, आज भी सुनवाई, घोषित परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं का मामला

69000 SHIKSHAK BHARTI बहस जारी, आज भी सुनवाई, घोषित परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं का मामला


परिषदीय विद्यालयों में 69000 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति
के लिए घोषित परिणाम को चुनौती देनेवा ली याचिकाओं पर हाईकोर्ट मेंबु धवार को बहस पूरी नहीं हो सकी।पूरे मामले की बहस वीडियो कांफ्रेंसिंगके  जरिए की जा रही है। याचिकाओं कीअ धिक संख्या देखते हुए बकीलों कोब हस के लिए बेब लिंक पर अलग-2 स्लॉट दिए गए हैं।याचिकाओं में घोषित परिणाम रदृद कर गलत सवालों को हटाने और उनके अंक फिर से अभ्यर्थियों को देने के बाद परिणाम जारी करने की मांग की गई है।याचिकाओं की सुनवाई 28 मई को भी होगी।

अंशू सिंह व 29 अन्य सहित आधा दर्ज याचिकाओं की सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रकाश पाडिया कर रहे हैं। बुधवार को अधिवक्ता विभू राय, वरिष्ठ अधिवक्ता राधाकांत ओझा, प्रदेश सरकार की ओर से अपर महाधिवकता एमसी चतुर्वेदी आदि वकीलों ने अपने तर्क रखे। याची  की तरफ से कहा गया कि ऐसे ही एक मामले में कोर्ट ने सरकार से जानकारी मांगी है। अधिवक्ताओं की ओर से कई न्यायिक निर्णयों को भी पेश किया गया।

69000 SHIKSHAK BHARTI बहस जारी, आज भी सुनवाई, घोषित परिणाम को चुनौती देने वाली याचिकाओं का मामला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news