Latest Updates|Recent Posts👇

16 May 2020

68500: बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी को अभी भटक रहे अभ्यर्थी, परिणाम जारी हुआ पर नियुक्ति नहीं, इसके बाद परिणाम को लेकर हाईकोर्ट में सैकड़ों याचिकाएं हुई

68500: बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी को अभी भटक रहे अभ्यर्थी, परिणाम जारी हुआ पर नियुक्ति नहीं, इसके बाद परिणाम को लेकर हाईकोर्ट में सैकड़ों याचिकाएं हुई


प्राथमिक स्कूलों में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के दो साल पूरे होने के बावजूद सैकड़ों अभ्यर्थी भटक रहे हैं। अगस्त 2019 में 68500 भर्ती का परिणाम घोषित होने के 20 दिन में ही गड़बड़ी का खुलासा हो गया। कई फेल अभ्यर्थियों को पास और पास को फेल किया गया था। इसके बाद परिणाम को लेकर हाईकोर्ट में सैकड़ों याचिकाएं हुई। कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन हुआ तो हजारों अभ्यर्थी दोबारा पास हुए। लेकिन नियुक्ति के लिए कुछ अभ्यर्थी आज भी भटक रहे है।  इसी क्रम में नरेन्द्र चतुर्वेदी व अन्य ने भी याचिका की थी।


अमेठी के समर जीत राव ने बताया कि याचिका का निस्तारण करते हुए हाईकोर्ट ने 22 अक्तूबर 2019 को लगभग 550 कापियों के पुनर्मूल्यांकन और तीन महीने में रिजल्ट घोषित करते हुए नियुक्ति देने का आदेश दिया था। लेकिन लगभग 7 महीने बीतने के बावजूद न ही रिजल्ट का पता है और न ही नियुक्ति पत्र का। गौरतलब है कि 68,500 भर्ती में 46352 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

68500: बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी को अभी भटक रहे अभ्यर्थी, परिणाम जारी हुआ पर नियुक्ति नहीं, इसके बाद परिणाम को लेकर हाईकोर्ट में सैकड़ों याचिकाएं हुई Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news