Latest Updates|Recent Posts👇

27 May 2020

बेसिक शिक्षकों की 10 दिनी ऑनलाइन कार्यशाला मंगलवार को शुरू हुई, कार्यशाला में शिक्षकों को बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि का आकलन करने की जानकारी दी जाएगी।

बेसिक शिक्षकों की 10 दिनी ऑनलाइन कार्यशाला मंगलवार को शुरू हुई, कार्यशाला में शिक्षकों को बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि का आकलन करने की जानकारी दी जाएगी।


लॉकडाउन के इस समय को अवसर में बदलने के उद्देश्य से बेसिक शिक्षकों की 10 दिनी ऑनलाइन कार्यशाला मंगलवार को शुरू हुई। कार्यशाला में शिक्षकों को बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि का आकलन करने की जानकारी दी जाएगी। कार्यशाला की शुरूआत डायट प्राचार्य संतोष मिश्रा ने की।बताया कि किस प्रकार हम टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके अपने बच्चों को अधिक ऊर्जावान बना सकते है। अतिथि विशेषज्ञ राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त शिक्षक डॉक्टर सर्वेष्ट मिश्र ने कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला।

जिले भर के 100 से अधिक शिक्षकों को जोड़कर यह कार्यशाला शुरू की गई। विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा ने प्रयागराज के एजुलीडर टीम नीलिमा श्रीवास्तव, श्वेता श्रीवास्तव, मधुलिका सिंह और आंतरिक्ष शुक्ला के साथ ही जुड़े हुए 100 शिक्षकों को बधाई दी और कहा की जो जानकारी विशेषज्ञों से मिल रही है उसे स्कूलों तक ले जाएं।

बेसिक शिक्षकों की 10 दिनी ऑनलाइन कार्यशाला मंगलवार को शुरू हुई, कार्यशाला में शिक्षकों को बच्चों की शैक्षिक उपलब्धि का आकलन करने की जानकारी दी जाएगी। Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news