Latest Updates|Recent Posts👇

05 March 2020

68500 COURT UPDATE: स्पेशल अपील की आज की सुनवाई का सार

68500 COURT UPDATE: स्पेशल अपील की आज की सुनवाई का सार


*68500 कोर्ट अपडेट: स्पेशल अपील।*
🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋🖋
*सुदीप सेठ सर द्वारा सुनवाई प्रारंभ की गयी*

आज *68500 शिक्षक भर्ती में* दाखिल *स्पेशल अपील 79/2020 आलोक कुमार एंड अनदर* पर *लीगल टीम की ओर से सीनियर अधिवक्ता श्री सुदीप सेठ साहब* बहस के लिए डायस पर उपस्थित हुए बहस प्रारंभ की।
इसी बीच सरकार की तरफ से काउंसिल ने बहुत कोशिश की कि बहस न हो लेकिन कोर्ट ने सुनने की इच्छा की। कि मामला क्या है तब अपने सीनियर काउंसिल माननीय कोर्ट को बताया कि 68500 शिक्षक भर्ती में लगभग 23000 बचे हुए पद को भरने के संदर्भ में है तो कोर्ट ने हस हस कर कहा कि तब तो अलाऊ होना चाहिए ।
फिर सीएससी ने बताया कि बहुत सी याचिकाएं अलग अलग कोर्ट में अलग अलग तरीके से कनेक्ट है जिसको एक साथ क्लब करके सुन लिया जाए। उस समय सुदीप सेठ जी , इशिता यदु मैम, योगेश्वर शरण श्रीवास्तव जी, मनोज मिश्रा जी ,अवधेश शुक्ला जी, अतुल चंद्र द्विवेदी जी, ओंकार कुशवाहा जी सभी वकील उपस्थित रहे।
मनोज मिश्रा जी ने यह बताया कि डॉक्टर साहब भी इसमें हैं इसलिए एक साथ सुन लिया जाए तो कोर्ट ने नेक्स्ट कार्ड लिस्ट के लिए डेट लगा दी है और आज शाम को एक छोटा सा सभी याचिकाओं के क्लब होने व नेक्स्ट काज लिस्ट में डेट होने के लिए आर्डर आएगा।
बाकी ऑर्डर आने के बाद फुर्सत में बताया जाएगा।

*धन्यवाद!*

*अवनीश कुमार यादव, आलोक सिंह ,आशुतोष वर्मा एवं समस्त सदस्य*
🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺🤺
*लीगल टीम लखनऊ*

68500 COURT UPDATE: स्पेशल अपील की आज की सुनवाई का सार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news