Latest Updates|Recent Posts👇

25 February 2020

69000 शिक्षक भर्ती मामले पर आज की कोर्ट अपडेट टीम हिमाशु राघव की कलम से

69000  शिक्षक भर्ती मामले पर आज की कोर्ट अपडेट टीम हिमाशु राघव की कलम से


जय बाला जी सरकार🚩

आज एच एन सिंह (सीनि०टाप मोस्ट अधिवक्ता इलाहाबाद का सब्बमिशन आफ्टर लंच टाईम शुरु किये।

आनंद कुमार यादव से शुरु किये तो जज सर ने कहा कि यह सब यू एन सर कह चुके है।

फिर बेसिक नियमावाली 1981से आज तक  हुये परिवर्तन पर सब्बमिशन दिये।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अन्तर्गत   दो भर्ती है एवं एन सी ई टी की गाईडलाईन के अनुसार मिनमम क्वालीफिकेशन बीटीसी+टेट है जो कि आलरेली शिक्षामित्र है।

इस पर पंकज सर ने कहा ठीक है आगे आप सात जनवरी पर आओ।

फिर इलाहाबाद की रिट का हवाला देते हुये एच एन सिंह साहब ने कहा कि यह पहले क्वालिटी प्वाइंट पर था उसके बाद बदलकर सेलेक्ससन प्रासेस का हिस्सा बन गया ।

फिर 68500पर आये और कहे इसमें मिनमम 40/45%था और इनवरटाईजमेंट में था जिसके सापेक्ष 41556पद भरे गये ।

इसके बाद 69000का इनवरटाईजमेंट 1दिसम्बर2018को किया गया पर आये और कहा इसमे सब कुछ क्लीयर था और उत्तीर्णांक न लिखा गया और रिज्ल्ट डिसाईड होगा,कैसे ।

इस प्रकार एच एन सर पासिंगमार्क पर बोलते हुये जज द्वारा दिये समय मे पूरा करते हुये रिटन सब्बमिशन देकर अपना बहस समाप्त किये ।

कल शिक्षामित्रों के और अधिवक्ता बोलेगें।

आज भदौरिया सर बीएड याचिका को टैग करनें की बात कहे जज साहब ने इन्कार कर दिये।

आज कोर में सत्यव्रतपान्डेय,राजेश शुक्ल रोहित शुक्ल, श्याम चतुर्वेदी, संदीप रामपुर,मोहित,जीडी वर्मा,अरविंद गंगवार, तृप्ति सिंह एसके मिश्र,राजेश त्रिपाठी राजकुमार मिश्र उपस्थित रहे।

सब सुख लहै तुम्हारी शरना
तुम रक्षक काहु को डरना।

टीम हिमाशुराघव (राजू)

69000 शिक्षक भर्ती मामले पर आज की कोर्ट अपडेट टीम हिमाशु राघव की कलम से Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news