Latest Updates|Recent Posts👇

28 February 2020

69000 शिक्षक भर्ती: आज की पूरी सुनवाई का सार Team बहराइच द्वारा

69000 शिक्षक भर्ती: आज  की पूरी सुनवाई का सार Team बहराइच द्वारा  


69000 शिक्षक भर्ती मे सम्मलित सभी शिक्षामित्रो साथियो को राम शरण मौर्य/टीम बहराइच का सादर प्रणाम। कोर्ट अपडेट   28.02.2019 साथियो आज अपना केस 2 बजकर 25 मिनट पर प्रारम्भ हुआ टीम बहराइच के विद्वान अधिवक्ता डा एल पी मिश्रा साहब काटीन्यू थे जिन्होने अपनी बहस प्रारम्भ की कोर्ट से कहा परीक्षा भर्ती की हिस्सा है तथा डा साहब ने आज कोर्ट के सामने पूरी तरीके यह सिद्व कर दिया की यह भर्ती पहली भर्ती की दूसरी पार्ट है।तथा क्वालीफाइंग मार्क पहले से ही स्पष्ट है ।25.07.2017 के आर्डर मे 137000 हजार शिक्षामित्रो का समायोजन निरस्त होने कहा गया था क्रमागत दो भर्तियो मे आयु व उम्र रिलेक्शेशन मे छूट देकर तथा इनकी योग्यता हाईस्कूल इण्टर स्नातक बीटीसी टेट पास को भर्ती मे शामिल किया गया है इसके बाद की भर्तियो मे ऐसा छूट नही प्रदान किया गया है ऐसी स्थित मे दोनो भर्ती अपेक्स कोर्ट के डायरेक्शन मे शिक्षामित्रो की सफरेट भर्ती है एटीआर ई का आयोजन स्टेट ने किया मात्र इनके वेटेज को इग्नोर करने के लिए माई लार्ड आप सुप्रीम कोर्ट के आर्डर के अलग स्टेट कुछ भी नही कर सकती है जिस पर करुणेष सर ने कहा कि एटीआर ई 2018 मे भी यह परीक्षा थी उसी पर डा साहब ने कहा इसीलिए माईलार्ड वहां लिखित परीक्षा में 40/45 पासिंग मार्क था जिसे कोर्ट ने यस कहकर अपनी सहमति प्रदान की। करुणेष सर ने कहा इस परीक्षा मे और अभ्यर्थियो को कोई समस्या नही है।

जिस पर डा साहब ने कोर्ट से कहा कि उनके लिए और भी भर्तिया आयेगी जिसमे वे शामिल हो सकते है और जब टाइम टू टाइम पासिंग मार्क निर्धारण कर सकती है तो आगे स्टेट 20/25 भी पासिंग मार्क स्टेट कर सकती जिसमे आल को मौका मिल सकता है लेकिन शिक्षामित्र को नही इसलिए हम आये है क्यो कि इस भर्ती मे शिक्षामित्र को 2.5 व आयु मे छुट दी गयी जब कि आल को नही बढे़ पासिंग मार्क से इनका भारांक इग्नोर हो रहा है जो सुप्रीम कोर्ट ने इनको दिया है। भारांक शिक्षामित्रो को इस लिए दिया गया है कि नान शिक्षामित्र की सेलेक्शन मेरिट यदि 70 है और शिक्षामित्र की 48 है ।और उसमे जब 25 नंबर जुडे़गा तब वे क्वालीफाई करेंगे। जिसे दोनो जज साहब आपस मे बात करके यस यस यस कहकर अपनी सहमति प्रदान की। डा साहब ने यह भी कहा कि पीसीएस जे का पासिंग मार्क 40/45 है और स्टेट सहायक अध्यापक के लिए 60/65 । अन्त मे डा साहब ने कहा कि एटीआर ई परीक्षा 2019 मे आपने परीक्षा हो गयी उसके बाद पासिंग मार्क तय किया गया जिसको सिंगल बेंच ने निरस्त किया है ।हमको बढे़ पासिंग मार्क से भी समस्या नही और आप लगा सकते थे लेकिन परीक्षा से पहले करना चाहिए। यहीं पर डा एल पी मिश्रा साहब अपनी बहस पूरी करते हुये रिटेन सबमिशन दाखिल कर दिया ।कोर्ट अपने केस की अगली डेट 03.03.2020 को 2.15 से सुनिश्चित किया है जिसमे शिक्षामित्रो का पक्ष बार एशोसियन के अध्यक्ष एच जी एस परिहार जी रखेंगे इसके बाद विपक्ष द्वारा रिजवाइण्डर बहस होगी। आज कोर्ट रुम में सुनवाई के समय बहराइच टीम से राम शरण मौर्य व सीतापुर टीम से गुड्डू सिंह उपस्थित रहे। मित्रो आप सभी साथियो को पूर्ण रुप से आश्वस्त कर रहा हूं कि डा एल पी मिश्रा साहब ने अपने दो दिन की बहस से जीत की इबारत लिख दी है और इन्ही की बहस जीत की आधार होगी।   
 धन्यवाद आपका
राम शरण मौर्य बलराम बाजपेयी टीम बहराइच के सभी सहयोगी साथीगण।

69000 शिक्षक भर्ती: आज की पूरी सुनवाई का सार Team बहराइच द्वारा Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news