इन पांच श्रेणियों के शिक्षक टेट हेतु आवेदन ही नहीं कर सकते:
1️⃣ वर्ष 2000 से पूर्व बेसिक शिक्षक बनने हेतु शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट थी टेट हेतु स्नातक होना अनिवार्य है अतः दो वर्ष में टेट असम्भव,यह कोर्ट को बताया ही नहीं गया।
2️⃣ कुछ साथियों द्वारा स्नातक किया भी गया किन्तु तब कि मार्किंग और आज की मार्किंग में अन्तर है और स्नातक 45%से कम है. टेट हेतु स्नातक में कम से कम 45% होना अनिवार्य है। अतः पुनः स्नातक पास करके फिर टेट पास करना दो वर्ष में असम्भव है, यह कोर्ट को बताया नहीं गया।
3️⃣ B.Ed पास योग्यताधारी अब बेसिक शिक्षक नहीं हो सकते कोर्ट के निर्णय के अनुसार किन्तु 1999 से कोर्ट निर्णय के पूर्व तक विशिष्ट BTC साथी नियुक्त हुए जिनमे कुछ अब भी टेट पास नहीं है। य़ह कोर्ट को नहीं बताया गया।
4️⃣ मृतक आश्रित के रूप मे नियुक्त साथियों में कुछ साथी BTC ही नहीं है वह सिर्फ प्रशिक्षण मुक्त हैं। बिना BTC के टेट हेतु आवेदन नहीं हो सकता. यह कोर्ट को नहीं बताया गया।
5️⃣ D.P.Ed/B.P.Ed योग्यता धारी साथी भी हैं जो शायद टेट का आवेदन नहीं कर सकते। यह कोर्ट को नहीं बताया गया।
अतः फैसले पर पुनर्विचार/केंद्र सरकार को हस्तक्षेप करने की आवश्यकता है।