Latest Updates|Recent Posts👇

17 September 2025

पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवारत रहने एवं पदोन्नति हेतु टी.ई.टी. की बाध्यता को समाप्त करने हेतु मा0प्रधान मंत्री जी को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

 *पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवारत रहने एवं पदोन्नति हेतु टी.ई.टी. की बाध्यता को समाप्त करने हेतु मा0प्रधान मंत्री जी को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन । कैलाश नाथ यादव*

वाराणसी। *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में संघ के बैनर तले पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में 16-09-2025 को‌ जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी,भारत सरकार,नई दिल्ली एवं माननीय शिक्षा मंत्री जी भारत सरकार,नई दिल्ली को वर्ष 2011 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को भी "सेवारत रहने एवं पदोन्नति हेतु टी.ई.टी." की अनिवार्यता लागू किये जाने के विरोध में अपराह्न 03:00 बजे ज्ञापन प्रेषित किये जाने के क्रम में जिला संयोजक कैलाश नाथ यादव के नेतृत्व में जिलाधिकारी वाराणसी को ज्ञापन सौंपा गया। सर्व प्रथम सभी शिक्षक अपराह्न 02:30 बजे तक शास्त्री घाट पर इकट्ठा हुए‌ तदुपरान्त उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में शास्त्री घाट से कलेक्ट्रेट कचहरी पहुंच कर जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी,भारत सरकार,नई दिल्ली को ज्ञापन सौंपा गया।सनत कुमार सिंह ने कहा कि Tet लागू होने से पूर्व नियुक्त शिक्षकों पर भी Tet_की‌ अनिवार्यता से शिक्षकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। शिक्षकों का कहना है कि अब शिक्षक बड़े आंदोलन की तैयारी में है। यदि Tet_की‌ अनिवार्यता वाला काला कानून समाप्त नहीं हुआ तो जल्द ही शिक्षक दिल्ली कूच करेंगे*। 


    *ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से सनत कुमार सिंह,ज्योति भूषण त्रिपाठी,दुर्गा सिंह,संजय सिंह,श्याम नारायण सिंह,संजीव राय,अजय तिवारी,काशीनाथ यादव,अनूप सिंह,शैलेन्द्र पाण्डेय,अनिल यादव, ज्ञानेंद्र उपाध्यक्ष, विश्वास पाण्डेय,रमाशंकर यादव,प्रणव यादव, शैलेन्द्र विक्रम सिंह,विरेंद्र प्रताप सिंह,सुनील सिंह, राजेश सिंह, जितेन्द्र पाण्डेय, सुरेन्द्र सिंह, उमाकांत शर्मा, संजय सिंह,मनोज कुमार सिंह,नीरज मिश्र,सान्तेश्वर मिश्र,संजय राय,मनोज कुमार,अजय सिंह,आनन्द सिंह,आनन्द राय,संतोष राय, नागेन्द्र राय,चन्द्रावती शर्मा,प्रभा शर्मा, वन्दना,मिथिलेश,निधि,पुष्पा, प्रियंका आदि सहित हजारों शिक्षक व शिक्षिका शामिल रहे*। भवदीय, 


     (कैलाश नाथ यादव)










पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवारत रहने एवं पदोन्नति हेतु टी.ई.टी. की बाध्यता को समाप्त करने हेतु मा0प्रधान मंत्री जी को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news