Latest Updates|Recent Posts👇

23 August 2025

शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग

 शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग


लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को बीएलओ व बीएलओ सुपरवाइजर की ड्यूटी से मुक्त रखने की मांग की गई है। इस संबंध में प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को ज्ञापन भेजा है।



एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा है कि सामान्य ग्राम पंचायत निर्वाचन 2026 के अंतर्गत परिषदीय शिक्षकों की बीएलओ व सुपरवाइजर के रूप में ड्यूटी लगाई जा रही है। यह गैर शैक्षणिक कार्य है। साथ ही नियमों के अनुसार भी नहीं है। अधिकांश परिषदीय शिक्षक बीएलओ स्थल की मतदाता सूची का न तो मतदाता है और न 10 किलोमीटर की परिधि के निवासी हैं। उन्होंने कहा है कि शिक्षकों की बीएलओ ड्यूटी से बच्चों का पठन-पाठन प्रभावित होता है। वर्तमान में विद्यालयों के विलय आदि की प्रक्रिया चल रही है। परीक्षाएं भी जल्द प्रस्तावित हैं।

शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने की मांग Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news