Latest Updates|Recent Posts👇

06 July 2025

*#JusticeForSchoolsChildren टाप पर ट्रेंड किया। मांगे पूरी न हुई तो 08जुलाई को धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। सनत कुमार सिंह*

 *#JusticeForSchoolsChildren टाप पर ट्रेंड किया। मांगे पूरी न हुई तो 08जुलाई को धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। सनत कुमार सिंह*

वाराणसी। *उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि #JusticeForSchoolsChildren हैसटैग बेसिक शिक्षकों द्वारा चलाया गया जो तीन घंटे से अधिक समय तक साढ़े छः लाख से अधिक पोस्ट X(ट्वीटर) के फलस्वरुप टाप पर ट्रेंड किया। सनत कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल चलो अभियान और स्कूल बंद करो अभियान साथ साथ चल रहा है। प्राथमिक विद्यालयों का युग्मतीकरण/मर्जर/एकीकरण एवं प्रधानाध्यापक पदों की समाप्ति किसी भी तरह से उचित नहीं है। क्या जिन विद्यालयों को दूसरे गांव वाले स्कूल में एकीकरण किया जा रहा है उस गांव के लोगों को पंचायत चुनाव, विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनाव में वोट डालने के लिए दूसरे गांव वाले स्कूल में भेजा जाएगा।नन्हें मुन्ने बच्चों के साथ ऐसा व्यवहार अपनाया जा रहा है जो उचित नहीं है।संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में बेसिक शिक्षकों द्वारा आठ जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर अपराह्न 03बजे माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा*।

*#JusticeForSchoolsChildren*

*@Sanat_Kr_Singh*
















*#JusticeForSchoolsChildren टाप पर ट्रेंड किया। मांगे पूरी न हुई तो 08जुलाई को धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा। सनत कुमार सिंह* Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news