Latest Updates|Recent Posts👇

24 July 2025

सुप्रीम कोर्ट अपडेट: मर्जर केस

 सुप्रीम कोर्ट अपडेट: मर्जर केस


▪️सुप्रीम कोर्ट ने आज SLP को निस्तारित करते हुए कहा कि जबतक लखनऊ हाइकोर्ट में मसला विचाराधीन है *हम हस्तक्षेप नहीं करेंगे।* याचिकाकर्ता लखनऊ हाइकोर्ट में अपील दाखिल कर अपनी बात रखने को स्वतंत्र है।




▪️हाइकोर्ट से मसला निस्तारित होने के बाद ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।




*मर्जर मामला सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस दीपांकर दत्ता सर कि बेंच ने डबल बेंच में अपील का हवाला देते हुए डिस्पोज कर दिया है* पहले डबल बेंच में मामला निस्तारित कराइए तब आइए




प्यारे साथियो




आज सर्वोच्च न्यायालय में मर्जर मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना ओपिनियन दिया है कि लखनऊ बेंच में जारी बहस में पीटीशनर तैयब सलमानी appropriate proceeding के जरिये अपना पक्ष रखें ! इसी क्रम में हाइकोर्ट जाने की लिबर्टी देते हुय मैटर डिस्पोज ऑफ किया !! टीम की तरफ से अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट श्री अमित पवन पूरी सुनवाई के दौरान मौजूद रहे!!! 




साथियों कुछ बेहद अगम्भीर लोगो ने अनर्गल प्रलाप शुरू कर दिया है तो वो जान ले हमारी slp सेंसी देवी बनाम स्टेट ऑफ उत्तरप्रदेश की सुनवाई अभी नहीं हुई है जोकि 17 जुलाई को दाखिल की गई थी वो अभी पेंडिंग है आज हम लोगो की तैयारी सिर्फ इस बात की थी कि यदि मुकदमा मेरिट पर हमारे विरुद्ध जाता दिखे तो हम किसी भी तरीके से सुनवाई स्थिगित कराने या वापस हाइकोर्ट भेजने के लिये अपना सर्वोत्तम प्रयास करें 




ईश्वर की कृपा से यह काम अत्यंत सहजता पूर्वक हो गया!! कल टीम एल पी मिश्रा के सदस्यों ने इस विषय पर हमारी टीम से गम्भीर चर्चा की थी और ये कल ही तय हो गया था हमे किस दिशा में बढ़ना है!! हम अपने लक्ष्य को शतप्रतिशत पाने में सफल रहे विरोधियों का दर्द समझने लायक है पूरी सुनवाई के दौरान अधिवक्ता अमित पवन सुप्रीम कोर्ट कोर्ट नंबर 11 मौजूद रहे !! 




आप सभी का विश्वास एवं आर्शीवाद तथा श्री हनुमान जी महाराज की कृपा बेसिक शिक्षा परिवार और हमारे नन्हे मुन्हे बच्चों पर बनी रहे 




जय राधा माधव


सत्यमेव जयते








मानवेंद्र सिंह




एस के पाठक




#टीम यूपी के बच्चे जीतेंगे


सुप्रीम कोर्ट अपडेट: मर्जर केस Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news