Latest Updates|Recent Posts👇

01 July 2025

*विद्यालय मर्जर व प्रधानाध्यापक पदों की समाप्ति के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ । सनत कुमार सिंह*

 *विद्यालय मर्जर व प्रधानाध्यापक पदों की समाप्ति के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ । सनत कुमार सिंह*

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा विद्यालय मर्जर एवं प्रधानाध्यापक पदों को समाप्त करने के विरोध में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा व महामंत्री संजय सिंह द्वारा चरणबद्ध कार्यक्रम घोषित किया गया है। वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि 03 से 04 जुलाई तक संगठन के बैनर तले शिक्षकों,ग्राम प्रधानों,अभिभावकों,रसोइयों द्वारा मा० विधायक व मा० सांसद को ज्ञापन सौंपा जायेगा। 06जुलाई को संघ द्वारा हैशटैग चलाकर एक्स/ट्विटर पर अभियान चलाया जायेगा। सनत कुमार सिंह ने शिक्षकों से अपील की है कि नन्हें मुन्ने बच्चों के अधिकार व अपने हितों की रक्षा करने हेतु 06जुलाई को (#...)हैशटैग चलाकर एक्स/ट्विटर अभियान में भारी संख्या शिक्षक शामिल हों।मांगों का निराकरण नहीं हुआ तो 08जुलाई को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना-प्रदर्शन प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपा जायेगा*

*@sanatkumarsinghuppss




*

*विद्यालय मर्जर व प्रधानाध्यापक पदों की समाप्ति के लिए आर पार की लड़ाई लड़ेगा उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ । सनत कुमार सिंह* Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news