Latest Updates|Recent Posts👇

21 July 2025

इलाहाबाद उच्च न्यायालय मर्जर केस अपडेट, मिली अगली तारीख

 इलाहाबाद उच्च न्यायालय मर्जर केस अपडेट, मिली अगली तारीख


इलाहाबाद उच्च न्यायालय


डबल बेंच ने lko हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मामले को टाल दिया।



अगली तारीख 5 अगस्त।



*#मर्जर*





*इलाहाबाद हाईकोर्ट विशेष*



आग्रह करने के बावजूद कुछ आत्ममुग्ध लोगों ने आज इलाहाबाद में सुनवाई के लिए कुंठित प्रयास किया।



सरकारी अधिवक्ता द्वारा कोर्ट को लखनऊ में मसला लंबित होने के विषय में अवगत कराया, सीनियर अधिवक्ता एच०एन० सिंह ने कोर्ट से मामला इलाहाबाद में ही सुनने का आग्रह किया।




लेकिन कोर्ट ने इनको सुनने से स्पष्ट इनकार करते हुए कहा कि यह मसला लखनऊ बेंच से ही निस्तारित होगा, कोर्ट में इनके केस में 5 अगस्त की तारीख मुकर्रर की है।




टीम एल०पी० मिश्रा को मिल रहे जनसमर्थन और ईमानदार प्रयास से कुछ लोग अपना विवेक खोकर अनर्गल प्रयास कर रहे हैं।



अब यह स्पष्ट है कि डॉ एल०पी० मिश्रा के ही नेतृत्व में कल आर पार की जंग प्रारंभ होगी। उम्मीद है बच्चों को न्याय मिलेगा और न्याय का परचम सबके दिलों में पुनः लहराएगा।



*टीम एल पी मिश्रा*


 

इलाहाबाद उच्च न्यायालय मर्जर केस अपडेट, मिली अगली तारीख Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news