Latest Updates|Recent Posts👇

22 June 2025

UP में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट,यहां भारी बारिश के आसार

 UP में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट,यहां भारी बारिश के आसार


यूपी में पूरी तरह सक्रिय हो चुके मानसून के बीच मौसम विभाग ने वर्षा का दायरा बढ़ने का पूर्वानुमान जारी किया है। बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 136 मिमी वर्षा सोनभद्र के घोरावल में दर्ज की गई, जबकि श्रावस्ती में 110 मिमी वर्षा हुई।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 15 शहरों में रविवार से सोमवार के बीच बहुत भारी बारिश का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुंदेलखंड से पश्चिमी यूपी के भी कई जिलों के लिए भी चेतावनी जारी की है। अमौसी स्थित मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार को कई जिलों में धूप रही,जहां बारिश की उम्मीद थी। मौसम के मिजाज में बदलाव रविवार से दिखने लगेगा।




यहां भारी बारिश के आसार

लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के इलाकों में।

यहां बिजली गिरने का डर

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, कानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा आदि।

UP में आज और कल भारी बारिश का अलर्ट,यहां भारी बारिश के आसार Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news