*बेसिक स्कूलों का युग्मन/मर्जर/एकीकरण बाल शिक्षा अधिकार के विपरीत है। सनत कुमार सिंह*
रोहनियां वाराणसी।
*शासन स्तर से पचास से कम बच्चों की संख्या वाले स्कूलों का युग्मन/मर्जर/एकीकरण किया जा रहा है। जो बाल शिक्षा अधिकार के विपरीत है। स्कूलों के युग्मतीकरण के विरोध में प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में आहूत की गई बैठक में सनत कुमार सिंह अध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ काशी विद्यापीठ वाराणसी की अध्यक्षता में भारी संख्या में शामिल शिक्षकों ने शासन स्तर से उक्त व्यवस्था लागू किये जाने का विरोध किया। सनत कुमार सिंह ने कहा कि आम जनमानस में कोई भी बेसिक स्कूलों को बंद करने का समर्थन नहीं कर सकता। युग्मतीकरण/मर्जर/एकीकरण किये जाने से नन्हें मुन्ने बच्चों को दो किलोमीटर दूरी तक सफर कर स्कूल जाना पड़ सकता है जो बिल्कुल अव्यवहारिक व बच्चों के मौलिक अधिकार पर चोट पहुंचाने जैसा है। वक्ताओं ने कहा कि हर हाल में युग्मतीकरण का आदेश वापस लिया जाना आवश्यक है। संचालन अनूप सिंह ने किया। मुख्य रूप से संजय राय,राजेश सिंह,डॉ सिद्धनाथ पाण्डेय,मनोज कुमार,संतोष शर्मा,राजेन्द्र राय, ललित सिंह,श्रीपादबल्लभ वक्षी, शैलेन्द्र सहाय,प्रमोद सिंह,डॉ प्रमोद पाण्डेय,दुर्गा मिश्र,प्रदीप यादव,हरीराम,राजकुमार,राजीव,रविशंकर,सतीश,विपिन,चंद्रावती शर्मा,उषा सिंह,नीलम,प्रियंका मंजरी,माधवी,अनुपमा,आशा आदि सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे*।
@sanatkumarsingh.uppss