Latest Updates|Recent Posts👇

20 June 2025

सहायक अध्यापकों के तबादले में समायोजन की नीति पर मनमानी का आरोप, याची का कहना है कि इसे रद्द किया जाए

  सहायक अध्यापकों के तबादले में समायोजन की नीति पर मनमानी का आरोप, याची का कहना है कि इसे रद्द किया जाए

*"पेयरिंग के लिए कोई बाध्यता नहीं है। जहां अभिभावक सहमत हैं, वहीं पेयरिंग की जाएगी। डीएम और बीएसए जिले को बेहतर समझते हैं। शासनादेश में कोई संख्या या टारगेट नहीं तय किया गया है।"*

 - कंचन वर्मा,महानिदेशक-स्कूल शिक्षा




इस बारे में प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के उपाध्यक्ष निर्भय सिंह का कहना है कि विलय का कोई कारण या सकारात्मक सोच समझ नहीं आ रही। कोई आधार या कोई मानक तो होना चाहिए।

`वहीं, प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक असोसिएशन के अध्यक्ष विनय कुमार सिंह का कहना है कि विलय होना ही गलत है।`

सहायक अध्यापकों के तबादले में समायोजन की नीति पर मनमानी का आरोप, याची का कहना है कि इसे रद्द किया जाए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: news