*विद्यालयों में उपलब्घ संसाधनों का समन्वित उपयोग किये जाने का हवाला देकर बेसिक स्कूलों का युग्मन/मर्जर/ एकीकरण किया जाना गलत है। सनत कुमार सिंह*
वाराणसी। *विद्यालयों में उपलब्घ संसाधनों का समन्वित उपयोग किये जाने का हवाला देकर शासन द्वारा कम छात्र संख्या वाले बेसिक स्कूलों का निकटतम बेसिक स्कूलों में युग्मन/मर्जर/एकीकरण किये जाने की तैयारी है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ वाराणसी के वरिष्ठ शिक्षक नेता सनत कुमार सिंह ने बताया कि उक्त व्यवस्था लागू किया जाना बिल्कुल अव्यवहारिक व बाल शिक्षा अधिकार के विपरीत है। सनत कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही उक्त आदेश वापस लिये जाने हेतु बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुये संघ के प्रान्तीय पदाधिकारियों द्वारा शासन स्तर से वार्ता किया जायेगा। कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का निकट अथवा पड़ोसी गांव वाले विद्यालय से युग्मन अथवा एकीकरण के सम्बन्ध में जारी आदेश बच्चों के हितों के विपरीत है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मांग है कि इस आदेश को वापस लिया जाये*।
*@sanatkumarsingh.uppss*